Mucormycosis Webinor in Varansi: जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा
Mucormycosis Webinor in Varansi: जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा

Mucormycosis Webinor in Varansi: जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा

0 minutes, 14 seconds Read

एपेक्स द्वारा डेंटल एसोसिएशन हेतु ओरल कैंसर और म्यूकरमायक्रोसिस पर वेबिनार

Mucormycosis Webinor in Varansi: एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सर्जिकल, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी एवं ईएनटी विभाग ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में डेंटल चिक्सकों हेतु हेड एंड नैक कैंसर एवं म्यूकरमायकोसिस #Mucormycosis पर वर्चुअल सीएमई का आयोजन किया गया।

Mucormycosis Webinor in Varansi: जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा
Mucormycosis Webinor in Varansi: जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा

Mucormycosis Webinor in Varansi में बोलते हुये एपेक्स की रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट डॉ. अंकिता पटेल ने हेड एंड नैक कैंसर सर्जरी में रेडियोथेरेपी या कीमो रेडियोथेरेपी की आवश्यकता, ओंको सर्जन डॉ दीपक कुमार सिंह ने ओरल कैंसर के सर्जिकल पक्ष को स्पष्ट करते हुए पोस्ट सर्जरी फ्लैपिंग एवं रेहेब्लीटेशन, ईएनटी सर्जन डॉ अखिल सरीन ने म्यूकरमायक्रोसिस के डायग्नोसिस हेतु एमआरआई, बायोप्सी, कल्चर, स्टैनिंग आदि के बारे में बताया।

उन्हेांने कहा कि म्यूकरमाईकोसिस #Mucormycosis ऑपरेशन में इंडोस्कोपिक दूरबीन एवं कोब्लेटर असिस्टेड ऑर्बिटल एक्सेंटेरेशन वाष्पीकरण से फंगल टिश्यू को बिना रक्त के नुक्सान के साथ हटाने वाली अत्यंत सुरक्षित, सफल एवं एडवांस्ड सर्जरी के बारे में बताया।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ मुरारी शर्मा, स्क्रेट्री डॉ अमर अनुपम, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ अभिषेक मिश्रा के सहयोग से आयोजित इस सीएमई का संयोजन एपेक्स के जीएम मेडी सोसिओ अमित रंजन द्वारा किया गया जिसमें पूर्वांचल एवं देश के डेंटल कंसल्टेंट्स एवं सर्जन ने प्रतिभाग लिया।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com