मुरादनगर शमशान घाट हादस: म‍ृतकों को पत्रकार व व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

मुरादनगर शमशान घाट हादस: म‍ृतकों को पत्रकार व व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

author
0 minutes, 0 seconds Read
  • फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। मुरादनगर में पत्रकारों एवं व्यापारियों ने रविवार को शमशान घाट हादसे के मृतकों के लिए रेलवे रोड़ पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक मौन कैंडल मार्च निकाल कर दो मिनट का मौन धारण किया व मृतकों की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना कर दी श्रद्धांजलि।

राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य पंडित उमेश शर्मा का कहना है कि शमशान घाट हादसे में मृतक 24 लोगों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने मुरादनगर के रेलवे रोड़ से रेलवे स्टेशन तक पत्रकार संघ के साथ सँयुक्त कैंडल मार्च निकाल कर दो मिनट का मौन धारण किया।

वहीं, राष्ट्रीय पत्रकार उत्थान सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित त्यागी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा 24 लोगों की जान एक साथ चले जाना देश के लिये अपूरणीय क्षति हैं, जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी से एक-एक जनमानस को बचाने में जुटे हुये हैं। वहीं, 24 लोगों की जान बिना किसी कारण के चले जाना बड़ी दुखदाई व भयावह घटना हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। पत्रकार संघ के राष्टीय अध्यक्ष अमित त्यागी ने शमशान में हुये इस दर्दनाक हादसे पर बात करते हुये उन्होंने कहा हम ईश्वर से प्रार्थना करते है सभी आत्माओं को शांति देते हुये उनके परिवार को इस भारी दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा मुरादनगर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सोनी के बड़े बेटे दिग्विजय सोनी का इस हादसे में चले जाना वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सोनी समेत तमाम पत्रकार जगत के लिये गहरा दुख एवं सदमा हैं।

मुरादनगर शमशान घाट हादस: म‍ृतकों को पत्रकार व व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय पत्रकार उत्थान सेवा संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा सरकार से इस हादसे को लेकर निष्पक्ष जांच करने की अपील हैं। उन्होंने कहा आज तक इतिहास में इस तरह की कोई घटना पढ़ने या सुनने में नहीं आई की शमशान घाट पर किसी का अंतिम संस्कार करने गये लोग अपने घर वापस नहीं लौटे। लेक़िन, अब ये दर्दनाक हादसा इतिहास में दर्ज़ हो गया हैं। इसमें मुरादनगर शमशान का नाम प्रमुखता से लिख गया है, जिसे अब भुलाया नहीं जा सकता।

मौन कैंडल मार्च में राष्ट्रीय पत्रकार उत्थान सेवा संघ से मुरादनगर के अध्यक्ष पत्रकार मनीष गोयल, पत्रकार विभोर त्यागी, पत्रकार रजनीश शर्मा, राष्ट्रीय पत्रकार उत्थान सेवा संघ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अमित तिवारी, पत्रकार संजीव त्यागी गांव खुर्मपुर, पत्रकार फाईज अली सैफी, कैमरामैन पत्रकार समीर, महिला नेता समाज सेवी संगीता पांडे, विधुत कर्मी विपिन यादव, व्यापारी संगठन के डॉक्टर राजपाल तोमर, व्यापारी संगठन के रविन्द्र पाल, व्यापारी सुनील नागपाल, व्यापारी सुरेन्द्र कुमार, व्यापारी संगठन के विक्रम चौधरी, सजंय धेदा, इलेक्टिशन मनोज कुमार शर्मा, व्यापारी पत्रकार साज़िद अली, व्यापारी विनोद चौधरी, व्यापारी अमित चौधरी, व्यापारी संगठन से अखिल शर्मा, व्यापारी संगठन के राजीव वत्स, नन्हा बच्चा दक्ष गौड़, व्यापारी संगठन के तरनतारन बक्शी, महिपाल चौधरी, व्यापारी विनोद नागपाल, विशु रावल, आलोक गुप्ता, युवा जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, युवा जल संरक्षण समिति के सचिव निशांत भारद्वाज, विकास शर्मा, गुलशन राजपूत, योगेंद्र चौधरी, रवि चौधरी, शिवराज सिंह, अर्जुन आदि दर्जनों व्यापारी एवं पत्रकार शामिल थे।

PUPSVM
image description

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com