Site icon

एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल को मिल रहा समर्थन

Mithilesh Pal

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और रोमांचक पल दस्तक दे चुका है. 20 नवंबर को होने वाले उपचुनावों की घड़ी करीब आ चुकी है, और इनमें सबसे ज्यादा सस्पेंस मीरापुर विधानसभा सीट को लेकर है. हां, वही मीरापुर, जहां अब राजनीति की सियासी सुलगन तेज हो चुकी है. यह सीट अब एक राजनीति का मिक्चर बन चुकी है, जहां हर वोट मायने रखता है, हर समीकरण बदल सकता है, और हर उम्मीदवार की किस्मत दांव पर है! तो इस सीट पर होने वाले इस दिलचस्प चुनावी मुकाबले पर अब हर किसी की नज़रें टिक गई हैं!

मीरापुर विधानसभा सीट

मीरापुर विधानसभा सीट की राजनीति बहुत दिलचस्प है, क्योंकि यह सीट मुस्लिम बहुल मानी जाती है, और अब यहाँ एक नया राजनीतिक समीकरण सामने आया है. यहां इस बार चार मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके कारण मुस्लिम वोटरों में बिखराव दिख रहा है. जबकि एनडीए गठबंधन की हिंदू उम्मीदवार मिथलेश पाल, इस बार चुनावी मैदान में हैं.

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा

इस सीट पर इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा भी चुनावी मैदान में हैं. सुम्बुल राणा बसपा के वरिष्ठ नेता मुनकाद अली की पुत्री हैं. मिथलेश पाल और संबुल राणा के बीच की यह सीधी टक्कर मीरापुर के इस उपचुनाव को दिलचस्प बना रही है.सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर कादिर राणा पुराने राजनेता है जो पूर्व में विधायक और मुजफ्फरनगर से एक बार सांसद रह चुके हैं .

एनडीए गठबंधन से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल

वहीं, मिथलेश पाल की बात करें तो उन्होंने भी पहले मोरना विधानसभा सीट से रालोद के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इस बार उनका पूरा फोकस इस उपचुनाव पर है और वह एक बार फिर उपचुनाव में अपनी जीत की कोशिश कर रही हैं. मिथलेश पाल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में थी लेकिन इससे पहले वह राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी में भी रह चुकी हैं. वर्ष 1995 में बसपा से जिला पंचायत सदस्य बनकर उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी जिसके बाद मिथलेश पाल मोरना विधानसभा ( पहले मीरापुर विधानसभा की जगह मोरना विधान सभा थी) से राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर उपचुनाव जीतकर विधायक रह चुकी हैं.

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है जिसके चलते इस सीट से जहां एनडीए गठबंधन ने मिथलेश पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू सुम्बुल राणा को टिकट दिया है. वही दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर को मैदान में उतारा है वही चन्द्र शेखर की पार्टी आज़ाद समाज पार्टी ने जाहिद को अपना प्रत्याशी बनाया है.

जानकारी के मुताबिक 2012 विधानसभा परिसीमन से पहले मुजफ्फरनगर जनपद में मोरना विधानसभा हुआ करती थी , परिसीमन के बाद मोरना क्षेत्र अब वर्तमान में मीरापुर विधानसभा का हिस्सा है. मिथलेश पाल की अमरनाथ पाल से शादी हुई थी जो सेलटैक्स विभाग में क्लर्क थे जो इस समय रिटायर हो चुके है मिथिलेश पाल ने दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया था जिन में से एक बेटी की कुछ समय पूर्व हादसे में मृत्यु हो चुकी है.मिथलेश पाल पहले भी विधानसभा, जिला पंचायत, और नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई चुनाव लड़ चुकी हैं।

Exit mobile version