Electric Bus in Sultanpur: अगर आप पर्यावरण प्रेमी हैं तो आपके एक बेहद अच्छी खबर है। सुल्तानपुर में यूपी रोडवेज इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने जा रही है जिसमें बैठकर आप ‘सेफ’ सफर कर सकते हैं। आपको बता दें कि परिवहन निगम की ओर से सुल्तानपुर डिपो को 20 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की गई हैं। इसके लिए लोकल रूटों का सर्वे शुरू किया गया है।
इसके लिए जयसिंहपुर, कादीपुर, अखंडनगर, धनपतगंज, बलदीराय समेत अन्य क्षेत्रों में यातायात निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। बड़े शहरों की तरह जिले में भी इलेक्ट्रिक बस के पहिए घूमेंगे। एआरएम कार्यालय के अनुसार, शासन के निर्देश पर बीते दिनों बसें उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया था। पहले चरण में 20 बसों की स्वीकृति शासन से मिल गई है। रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें नवंबर माह तक आ जाने की उम्मीद अधिकारियों ने जताई है। इन बसों का संचालन लोकल रूटों पर किया जाना है।
इसके अंतर्गत लंभुआ, कादीपुर कूरेभार, धनपतगंज, सेमरीबाजार, बलदीराय समेत अन्य रूटों को शामिल किया गया है। दूरी के हिसाब से बसों को स्टापेज स्थल सर्वे रिपोर्ट में तय किए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इलेक्ट्रिक बस का किराया सामान्य बस से कम रहेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में 20 बसों की ही स्वीकृति मिली है। अगले माह बसें आ जाएंगी। इससे राजस्व भी बढ़ेगा।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.