1 smart pillo jpg

अब स्मार्ट pillow बताएगी नींद की क्वालिटी

0 minutes, 0 seconds Read

अन्य बीमारियों का पता लगाने में भी किया जा सकता है इस्तेमाल
बीजिंग। लंबे समय तक नींद की कमी या ठीक से नींद न आने को डायबिटीज, हृदयरोग और अवसाद जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बताया जाता रहा है। अब चीन के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी स्मार्ट तकिया बनाई है जो आपके सिर की स्थिति को ट्रैक करेगी और बताएगी कि आपको कैसी नींद आई।
अभी तक नींद के बारे में अधिक जानकारी के लिए स्लीप टेस्ट कराने या स्मार्टफोन या स्मार्टवाच से जुड़े एप की मदद लेने के विकल्प लोगों के पास हैं।
अब शोधकर्ताओं ने ट्राइबोइलेक्टि्रक नैनोजेनेरेटर्स की सहायता से नींद मापने के नए उपकरण बना रहे हैं। इसी क्रम में गुआंगजी विश्वविद्यालय और चीनी विज्ञान अकादमी ने ऐसा तकिया बनाने का विचार किया जो प्रयोग में आरामदायक होने के साथ ही सिर की पोजीशन का भी पता लगा सके। इस तकिये को ट्राइबोइलेक्टि्रक लेयर से तैयार खास पालीमर से बनाया गया है।
एसीएस जर्नल में प्रकाशित लेख में कहा गया है किस इस तकिया का प्रयोग नींद का पता लगाने से आगे अन्य बीमारियों या समस्याओं का पता लगाने में भी किया जा सकता है। जैसे यदि किसी को सर्वाइकल स्पांडिलाइटिस जैसी बीमारी के कारण सिर की स्थिति बदलने में दिक्कत होती है या नहीं।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com