Site icon

Sultanpur News: अब सोलर लाइटों से रोशन होगा शहर का अटल पर्यावरण पार्क

Park Sultanpur

Sultanpur News: आदिगंगा गोमती नदी के तट पर स्थित करीब ढाई दशक पुराने पर्यावरण पार्क को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दिया गया है। यह पार्क अब अटल पर्यावरण पार्क के नाम से जाना जाएगा। 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने की योजना है। साथ ही सोलर पैनल से जुड़ी लाइटों से पार्क को जगमगाएगा। नगर पालिका पार्क के सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट पर काम करेगी।

भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पर्यावरण पार्क का नया नामकरण ‘अटल पर्यावरण पार्क’ किए जाने का प्रस्ताव पालिकाध्यक्ष की पहल पर पिछली नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मत पारित हो चुका है। भाजपा की ओर से अटल जी की आदमकद प्रतिमा भी जल्द स्थापित करने की योजना है। प्रतिमा का 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका ने योजना बनाई है।

सोलर पैनल स्थापित करके पार्क को एलईडी व अन्य डिजाइनदार लाइटों से जगमग किया जाएगा। इससे ऊर्जा की बचत की जाएगी। इसके साथ ही पार्क में करीब 30 फीट ऊंचाई का डिजिटल टॉवर वॉच लगाया जाएगा। लोगोें के घूमने के साथ-साथ उनके खान-पान के लिए पार्क में कैंटीन का संचालन किया जाना है। फूलदार पौधे और पार्क में मनोरंजन के साधन को बढ़ाने पर भी फोकस किया गया है। यहां पर झूलों व जिम के अन्य सामानों को भी स्थापित किया जाएगा। करीब 38 लाख की लागत से पार्क का कायाकल्प नगर पालिका कराएगी।

अटल पर्यावरण पार्क को शहर का सबसे सुंदर पार्क बनाना पालिका का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पार्क की देखरेख के लिए यहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। दिसंबर से पहले पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कराए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

Exit mobile version