djg96l7o amit shah

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं अधिकारी: अमित शाह

author
0 minutes, 0 seconds Read

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और विकास पहलुओं को लेकर एक समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घाटी में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश दिया है।

बुधवार को केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि राज्य में आतंकवादी और अलगाववादी अभियान को बढ़ावा देने वाले तत्वों तथा आतंक के पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों की शतप्रतिशत संतुष्टि के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने और समाज के हर वर्ग तक विकास के लाभों को सुनिश्चित करने पर काम करने का निर्देश दिया।

बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक (आईबी), रॉ प्रमुख, कई केन्द्रीय वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अधिकारी मौजूद थे।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com