ऑपरेशन-420: पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने वाले 2 शातिर गिरफ़्तार

ऑपरेशन-420: पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने वाले 2 शातिर गिरफ़्तार

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख करते हुए जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में अभियान चलाया हुआ हैं। जिसके चलते थाना साहिबाबाद पुलिस ने सोमवार देर रात्रि चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर अवैध उगाही, लूट-पाट व नौकरी लगवाने के नाम पर सीधे-साधे लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया हैं।

पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम दिनेश पुत्र जगदीश कुमार निवासी थाना इंदिरापुरम और दूसरे ने संदीप पुत्र धीरज सिंह निवासी थाना सरधना मेरठ बताया हैं।

दरअसल, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि उसने अपना फर्जी पुलिस का परिचय पत्र बनवाया हुआ हैं, और वह पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर अपने साथी संदीप के साथ मिलकर ऑटो चालकों को डरा-धमकाकर उनसे उगाही करता हैं। इतना ही नहीं, बरामद हुई 7,700 रुपए की नगदी के बारे में पूछने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि इस नगदी में से 700 रुपए उन्होंने ऑटो चालकों से उगाए हैं तथा बाकी 7,000 रुपए की नगदी उनके पास दो लाख रुपए की शेष राशि थी। जो धन राशि उन्होंने एक विनोद कुमार शर्मा नामक व्यक्ति से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी थी।

क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जोकि पुलिस का भेज बनाकर अवैध उगाही, लूट-पाट व ठगी आदि करते हैं। वहीं, शातिर अभियुक्त गणों को पकड़ने वाली टीम में थाना साहिबाबाद प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक, उपनिरीक्षक रामसेवक, ध्रुव नारायण सिंह, वरिष्ठ सिपाही श्रीनिवास और पुष्पेंद्र सिंह शामिल रहे हैं।

Advt pagination scaled
Exit mobile version