फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
Operation 420: गाज़ियाबाद के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार विभिन्न तरह के शातिर अपराधियों के विरुद्ध तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसका अनुपालन करती थाना साहिबाबाद पुलिस ने Operation 420 के अंतर्गत कॉल सेंटर के माध्यम से भविष्यवाणी कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार फर्जी ज्योतिषी (ठगों) को शुक्रवार रात्रि इंदिरा कॉलोनी की पांच नंबर गली से गिरफ़्तार किया हैं।
पुलिस को इनके पास से 8 लैपटॉप, 2 कीबोर्ड, 2 केलकुलेटर, 18 लैंडलाइन फोन, 79 लॉकेट, 5 चेक बुक, 6 पेन, 2 स्टांप पैड, 5 आधार कार्ड, 17 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन व विभिन्न तरह के 65 यंत्र बरामद हुए हैं।
पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम राकेश पुत्र रुदल सिंह, दूसरे ने कुणाल पुत्र हृदयानंद, तीसरे ने हरीश कुमार पुत्र ओम प्रकाश और चौथे ने मुन्ना कुमार मिश्रा पुत्र कामेश्वर मिश्रा निवासी थाना साहिबाबाद गाज़ियाबाद बताया हैं।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने एक कॉल सेंटर खोला हुआ था। जिसके माध्यम से अभियुक्त गण एकत्रित जालसाजी से लोगों को फोन कॉल किया करते थे और फिर ज्योतिषी बनकर उन्हें झांसे में ले लिया करते थे। बता दें कि इस तरह अभियुक्त गण लोगों से पैसों की ठगी किया करते थे और फिर आपस में उन पैसों का बंदरबांट कर लिया करते थे।
Operation 420: पकड़े गये अपराधी हैं शातिर: विष्णु कौशिक
थाना साहिबाबाद प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि Operation 420 के तहत पकड़े गए अभियुक्त गण शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि ज्योतिषी बनकर लोगों को झांसे में ले लिया करते थे और फिर उनसे ठगी किया करते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गण लोगों को झांसे में लेकर लॉकेट और यंत्र भी महंगे दामों पर बेच दिया करते थे और अवैध रूप से धन अर्जित किया करते थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।