Optimus Healthcare Meerut ने मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस
Optimus Healthcare Meerut ने मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस

Optimus Healthcare Meerut ने मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस

author
0 minutes, 13 seconds Read
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

Optimus Healthcare Meerut ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे आईएपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डाॅ. संतोष पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी के लाभ एवं बिना दवाई व दर्द निवारण कैसे किया जाए इस पर संगोष्ठी की गई। इसमें मुख्य वक्ता Optimus Healthcare Meerut के संस्थापक डॉ. केपी सैनी ने दर्द निवारण की नई तकनीक से उपस्थित गणमान्य फिजियोथैरेपिस्ट को अवगत कराया और यह भी बताया कि कैसे फिजियोथेरेपी के माध्यम से जटिल से जटिल दर्द का निवारण किया जा सकता है।

समर्पण भाव से उपचार करते हैं Optimus Healthcare Meerut के संस्थापक

गौरतलब है कि Optimus Healthcare Meerut के संस्थापक डॉ. केपी सैनी फिजियोथेरेपी को लेकर नई तकनीकि को सबसे पहले लागू करते हैं और अपने मरीजों को जल्द लाभ देने के लिए समर्पित भावना से काम करते हैं। फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ वो अब तक सैकड़ों नि:शुल्क कैंप का भी आयोजन कर चुके हैं।

इस अवसर पर डा शशिकांत, डा विशाल जैन, डा वीके गर्ग, डा राकेश डा नितिशा सैनी, डा इमानुएल मसीह और डा नीतीश भारद्वाज सहित शहर के प्रमुख फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहे।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com