Osho Amazing Facts in Hindi: 1 क्लिक पर जानें सबकुछ

Osho Amazing Facts in Hindi: ओशो भारत के नहीं बल्कि पूरे दुनिया के एक ऐसे रहस्य दर्शी गुरु थे जिनके इशारे पर कोई कुछ भी करने को तैयार हो जाता था। उनके आध्यात्मिक साधना का ही परिणाम था कि उनके पीछे चलने वाले फॉलोवर्स का हुजूम देखा जाता था। महर्षि रजनीश की महत्वपूर्ण शिक्षा थी ध्यान और आनंद। अपने उरूज के समय में ओशो सबसे ज्यादा प्रभावशाली, ख्याति प्राप्त और सबसे ज्यादा विवादास्पद भी रहे। कुछ लोगों ने उन्हें सेक्स गुरु और उनके आश्रम को सेक्स का स्थान बताया। लोग कहते थे कि ओशो के आश्रम में लोगों को एक दूसरे के साथ बिना किसी अवरोध के सेक्स करने की अनुमति है। 

लोगों का यह भी मानना था कि ओशो को फॉलो करने वाले लोग ज्यादातर अमीर हैं और उसको गरीबों से दूरी बनाकर रखते हैं, यही कारण है कि उनके पास करोड़ों रुपए की कीमत वाली सैकड़ों कारें थी और वह हमेशा लग्जरियस लाइफ जीते थे। इस आर्टिकल में हम आपको ओशो के बारे में कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट (Osho Amazing Facts in Hindi) बताने जा रहे हैं जो ओशो रजनीश से संबंधित है-

Osho Amazing Facts in Hindi
Osho Amazing Facts in Hindi

aa Cover bemabt1n02m2qlob8721uj6fq0 20181224222628
Osho Amazing Facts in Hindi

Osho Amazing Facts in Hindi: मौत को लेकर मतभिन्नता

Osho Amazing Facts in Hindi
Osho Amazing Facts in Hindi
Osho Amazing Facts in Hindi

Osho Amazing Facts in Hindi का यह आलेख आपको केसा लगा हमें जरूर बतायें, हमें आपके जवाब की प्रतीक्षा रहेगी। Osho Amazing Facts in Hindi के इस आलेख में हमसे कुछ छूट गया हो तो आपसे निवेदन है कि हमें अवश्य अवगत करायें।

Osho Amazing Facts in Hindi

ओशो शब्द का क्या अर्थ है || What is Meaning of Osho

कहते हैं कि रजनीश ने अपना नाम और सो अपने जीवन के अंतिम समय में रखा। आपको बता दें कि ओशो अंग्रेजी कवि विलियम जेम्स की कविता और ओशनिक एक्सपीरियंस से लिया गया है जिसका अर्थ होता है सागरी अनुभव यानी समुद्र जैसे विराट या विस्तृत होने का एक्सपीरियंस। ओशनिक एक्सपीरियंस ऐसे समझे जैसे कि एक बूंद सागर में गिरे तो वह सागर बन जाती है ठीक उसी तरह से आत्मा परमात्मा में मिलती है तो वह परमात्मा बन जाती है।  रजनीश ने ओशनिक एक्सपीरियंस का अनुभव करते हुए एक नया शब्द अपने लिए बनाया।

Osho Amazing Facts in Hindi

Osho hindi quotation

Osho Amazing Facts in Hindi

जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है।

नीचे ईमेज पर क्लिक करके ओशो रजनीश जी की जीवन बदल देने वाली किताबों को मंगवा सकते हैं-

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Advertisement Apex Superficiality Hospital Varansi Uttar Pradesh
Exit mobile version