general News Image

रिवाल्वर तानने में चौकी प्रभारी किए गए निलंबित

0 minutes, 16 seconds Read
  • अजय सिंह, सीतापुर

सीतापुर मिश्रिख कोतवाली की कली पुलिस चौकी में प्रभारी दरोगा द्वारा सिपाही पर रिवाल्वर ताने जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है पुलिस अधीक्षक में दरोगा के साथ सिपाही व मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है, साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी सीओ विश्वा को दी गई है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बीते बुधवार की शाम मिश्री कोतवाली इलाके की चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह का किसी बात को लेकर सिपाही योगेश कुमार सिंह से विवाद हो गया था, देखते ही देखते विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दरोगा में अपनी सरकारी रिवाल्वर निकाल ली और सिपाही पर तान दी इस दौरान सिपाही ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। साथ ही पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

इस मामले में सिपाही द्वारा दरोगा पर आरोप लगाए गए, वहीं दरोगा द्वारा सिपाही पर इसकी सूचना लोक किए जाने का आरोप लगाया। मामले के तूल पकड़ने के बाद श्री ओम श्री एस पी सिंह द्वारा इसकी जांच शुरू की गई थी शुक्रवार को एसपी आरपी सिंह ने मामले को गंभीरता से देखते हुए की प्रभारी सिपाही के अलावा यहां तैनात मुख्य आरक्षी जय प्रताप सिंह को भी निलंबित कर दिया एसपी ने इस प्रकरण की जांच सीमा को सौंप दी है।

Tag Used:

sitapur news today, sitapur news today dainik jagran, sitapur atariya news, sitapur ki news aaj tak, sitapur breaking news, sitapur breaking news in hindi, sitapur bhaskar news, sitapur ki news bataye, sitapur ki news batao, sitapur corona news today live, sitapur chhattisgarh news, sitapur court news, sitapur district news, sitapur district news in hindi,

author

Rekha Mishra

फिलहाल गृहणी के दायित्वों का निर्वहन कर रही हूं, फुर्सत मिलने पर पत्रकारिता के शौक को पूरा करती हूं। पिछले पांच वर्षों से लिखने-पढ़ने की कोशिश जारी है। सेहत पर लिखना अच्छा लगता है। बाकी विषयों से भी परहेज नहीं है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com