eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

पट्टी के चतुर्मुखी विकास और नारी सम्मान हमारी प्राथमिकता होगी: सुनीता

0 minutes, 0 seconds Read


प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ मुख्यालय से 25 किमी दूर दिलचस्प पट्टी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता सिंह पटेल ने “तरुणमित्र”से एक साक्षात्कार में बताया कि जमीनी राजनीति की शुरुआत कर वह तीन बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव अपना दल से लड़ चुकी है।2010-15 तक जिला पंचायत सदस्य रही हैं।2015 के जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में 107 मतों से विजई होने के बावजूद सपा शासन में जबरन हरा दी गई थी।2021 में पट्टी द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य के लिए विजई होने पर भी प्रमाण पत्र दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया। सुनीता पटेल ने बताया कि अपना दल एस छोड़ कर नवंबर 21 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया। प्रियंका गांधी के महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत आरक्षण की स्थिति में पट्टी विधान सभा से कांग्रेस का टिकट पाने में कामयाब रहीं। चुनाव प्रचार में जाति पाति के भेदभाव से मुक्त होकर समाज के सभी वर्ग से, विशेषकर महिलाओं से समर्थन मांगा जा रहा है। उन्होंने खास तौर पर पिछड़ी जाति के मतदाताओं का वोट मिलने का विश्वास जताया है। चुनाव जीतने पर शान्ति व्यवस्था के माहौल के साथ ग्रामीणांचल की छोटी सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से कराया जायेगा। आवारा पशुओं से किसानों की नष्ट हो रही फसलों से किसानों को बहुत पीड़ा है। कांग्रेस द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com