Site icon

Sultanpur News: विदेश से आने वाले लोगों की 21 दिनों तक होगी निगरानी

sultanpur e radio india

Sultanpur News: मंकीपॉक्स वायरस से होने वाला एक संक्रामक रोग है। इससे दर्दनाक दाने, बढ़े हुए लिम्फ नोड्स के साथ तेज बुखार हो सकता है। इसका प्रकोप मुख्यरूप से समलैंगिक, बाइसेक्सुअल लोगों में अधिक देखा जाता रहा है।

मंकीपॉक्स से निपटने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग खुद को तैयार बता रहा है। जिला चिकित्सा इकाई को सक्रिय किया गया है। विदेश से आने वाले लोगों में संभावित संक्रमण को देखते हुए 21 दिनों की विशेष निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए हैं। अब जिले में आने वाले लोगों की सीमा पर ही स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रवेश वाले स्थानों पर एक चिकित्सा इकाई को सक्रिय कर दिया गया है।

सीएमओ डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली चेतावनी के बाद एसीएमओ स्तर के अधिकारियों को निगरानी टीम की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है। मेडिकल कॉलेज में रेफरल इकाई के तौर पर एक वार्ड बनाया गया है। प्राथमिक उपचार के लिए यहां जांच की व्यवस्था के साथ ही दवाइयां उपलब्ध हैं। डॉक्टरों को विशेष हिदायत दी गई है कि जिनके शरीर में दाने ज्यादा हों, उन्हें चिह्नित करें और अत्यधिक कमजोरी, दाने वाले मरीजों की जांच अलग से कराई जाए। यदि किसी में लक्षण मिलते हैं तो उसकी केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच कराई जाएगी। सैंपल भेजने के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है। हालांकि, अपने यहां अभी मंकीपॉक्स का कोई खतरा नहीं है।

Exit mobile version