प्रशिक्षण के दौरान बाल विवाह रोकने की ली शपथ
प्रशिक्षण के दौरान बाल विवाह रोकने की ली शपथ

प्रशिक्षण के दौरान बाल विवाह रोकने की ली शपथ

0 minutes, 3 seconds Read

ई-रेडियो इंडिया ब्यूरो, अजीतमल औरैया। ब्लाक कार्यालय के सभागार में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एंव आशा बहुओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया| जिसमें बाल विवाह उन्मूलन एंव किशोर-किशोरी सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गयी। सोमवार को ब्लाक अजीतमल के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु सामाजिक व्यवहार संचार परिवर्तन पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा बहुओं का अभिमुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी रीना चौहान एवं ब्लाक कोऑर्डिनेटर अनामिका दीक्षित ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा बहुओं को प्रशिक्षित करते हुये बाल विवाह पर रोक लगाने एवं किशोर-किशोरियों के बीच मतभेद न करने पर जोर दिया।

WhatsApp Image 2021 11 08 at 7.47.11 PMWhatsApp Image 2021 11 08 at 7.47.10 PM

उन्होंने सभी उपस्थिति कार्यकर्ताओं को हाथ उठाकर शपथ दिलाई कि न हम बाल विवाह करेंगे न होनेे देंगे। बेटा हो या बेटी, दोनों को समान रूप से पढ़ाएंगे। दोनों में कोई भेद भाव नहीं करेंगे। बेटियों के लिये सुरक्षित वातावरण का निर्माण करेंगे। हम अपने गाँव, ब्लाक, जनपद एवं प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाएंगे। जनपद एवं प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाएेंगे। कार्यक्रम में मुख्य सेविका अनीता एसोसिएट आशा पाल समस्त आँगनबाड़ी कार्य करती आँगनबाड़ी सहायिका आदि शामिल रहे।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com