Site icon

PM Modi News: कांग्रेस 300 पार की कर रही नकल

narendra-modi-

PM Modi News: मुल्क में लोकसभा चुनाव की सात चरण में होने वाली वोटिंग प्रक्रिया में से पांच चरण की वोटिंग प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। दो चरण की वोटिंग प्रक्रिया होनी बाकी है। उत्तरप्रदेश के बस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस को नहीं मालूम कि 56 इंच क्या होता है। मोदी के चार सौ पार के नारे से घबराकर कांग्रेस ने 300 पार की नकल की है। केजरीवाल तो मोदी के बारे में यह कह रहे है कि मोदी जा रहे हैं।

कांग्रेस की रीति नीतियों पर वोटरों ने खुलासा कर दिया है। चार सौ पार को म़खौल बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपनी पार्टी के लिए तीन सौ पार का नारा घबराहट में दे रहे हैं। इनके पास कोई भी जनाधार नहीं है तो इनके पास देश के लिए कोई विजन ही नहीं है। ये किसलिए सत्ता में आना चाहते है। इसका भी खुलासा सार्वजनिक मंच से करना नहीं चाहते हैं।’

सपा कांग्रेस का नाम लेते हुए मोदी ने कहा कि, ‘पाकिस्तान पस्त है, लेकिन इनके पाकिस्तान के हमदर्द भारत को डराने में जुटे हुए हैं।’ मोदी के समाजवादी पार्टी के नल की टोटी चुरा कर ले जाने और कांग्रेस के दो भैंस में एक भैंस के ले जाने वाले बयान पर जनता सही मानती है, क्योंकि कांग्रेस की यह फितरत है।

कांग्रेस के कार्यकाल में लोग इस तरह दु:खी थे। कांग्रेस दावा कर रही है, लेकिन सत्यता से परे है। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सोनिया गांधी सीताराम केसरी को बाथरूम में बन्द कर खुद कांग्रेस की अध्यक्ष बन गई थीं।’ मोदी ने सपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी की जनता चार तारीख को जगाने जाने वाली है।’

मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘इंडी में कैंसर की तरह बीमारियां हैं, जिसमें जातिवादी, परिवादवादी और घोर साम्प्रदायिकवादी हैं। लोग कांग्रेस की संविधान बदलने की भ्रामक बातों पर भरोसा नहीं करते हैं, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है तो मनगढ़ंत आरोप मढ़ती है।’ मोदी ने कहा कि, ‘सपा कांग्रेस के कार्यकाल में रेटकार्ड फिक्स था, अब यह बन्द हो गया है। कांग्रेस के इरादे तबाह करनेवाले हैं, इसमे कोईं संदेह नही की कांग्रेस आई तो अनुच्छेद 370 सीएए रद्द करेंगे और जेल में आतंकवादियों को छुड़ाकर बिरयानी खिलाने का काम करेंगे।’

मोदी ने बस्ती की जनसभा में बराबर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘सपा और कांग्रेस वाले पानी की टोटी खोलकर ले जाएंगे।’ मोदी ने सही कहा कि चुनाव में एक भी शहजादे से अच्छी बात नहीं सुनी। विकास का विजन और अर्थव्यवस्था का क्या प्लान है?’ मोदी ने हुड़दंग पर सवाल किया और कहा कि, ‘यह किस बात का हुड़दंग है तो उन्होंने कहा कि, ‘लोगो को बुलाने के लिए पैसे दिए जाते हैं जब उन्होंने लोगो को पैसे नही दिए तो वे मंच पर चढ़ने लग गए। यह हाल पुरानी आम आदमी पार्टी का है।’

स्थिति यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करिश्माई शख्सियत का लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। लोग उनकी बातों को सुनते हैं और उन पर भरोसा भी करते हैं। भले ही उनके आम जनता से किये वादे पूरे न हुए हों, लेकिन यह भी हकीकत है कि बीते दस वर्ष में पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है तथा मुल्क में विकास भी जमकर हुआ है।

कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों के पास देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए वास्तव में कोई विजन नहीं है। बस वे फ्री की रेवड़ियों की गारंटी परोसकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। देश की जागरूक जनता उनके मंसूबों को पूरा होने देगी, इसमें संदेह है। कहीं ऐसा न हो कि चार जून के बाद इंडी गठबंधन के ख्वाब मुंगेरी लाल के हसीन सपने बनकर रह जाएं।

Exit mobile version