- संवाददाता || ई-रेडियो इंडिया
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जौनपुर में बक्शा थाना क्षेत्र के चक-मिर्जापुर में पहुंचकर पुलिस अभिरक्षा में मृत कृष्ण कुमार यादव के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही घरवालों को आश्वासन दिया कि जबतक दोषी पुलिसकर्मी गिरफ्तार नहीं हो जाते समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता चुप नहीं रहेगा। इतना ही नहीं उन्होंने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने तक सदन नहीं चलने देने की भी बात कही। रामगोविंद ने कृष्ण कुमार को शहीद का दर्जा दिए जाने के साथ स्वजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस बर्बरता पूर्ण घटना को लेकर उन्होंने सरकार को भी आड़े लिया। कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम है।
