Site icon

मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस अफसरों ने प्रशासनिक अफसरों को दी मात

01

सुल्तानपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक इलेवन व जिलाधिकारी इलेवन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया। इस मैच में सुलतानपुर पुलिस इलेवन के कप्तान सूरज पटेल टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिये। पहले खेलते हुए जिलाधिकारी इलेवन की टीम द्वारा 15 ओवरों में 97 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुलतानपुर पुलिस इलेवन टीम द्वारा बल्लेबाजी करते हुए का0 आनंद सिंह ने 18 गेदों पर शानदार 56 रन व का0 ऋषिकेश ने 12 गेदों पर 44 रन की मदद से 06वें ओवर में 100 रन बनाकर 10 विकेट से मैच को जीत लिया गया।

विजेता टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने ट्राफी प्रदान की। मैन आफ द मैच की ट्राफी का0 आनंद सिंह व बेस्ट बॉलर की ट्राफी का0 संदीप शर्मा को प्रदान किया गया। जिलाधिकारी इलेवन टीम की तरफ से बेस्ट फिलिं्डग की ट्राफी अतुल वत्स मुख्य विकास अधिकारी व अरुण सिंह बेस्ट बैस्टमैन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मैच के अंपायरो को निष्पक्ष अंपायरिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिसअधीक्षक व जिलाधिकारी व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रह कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किये। संयुक्त क्रिकेट मैच आयोजन के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा उपस्थित समस्त लोगों से लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्वाचन की गरिमा को अष्क्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूल वंश, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की गई।

Exit mobile version