potato

होली तक आलू दाम गिरने के आसार नहीं

0 minutes, 0 seconds Read

-पिछले साल जो आलू 7 रुपये बिका था, अबकी बार वहीं आलू 11 रुपये में
-फुटकर बाजार में 15 रुपये से लेकर 20 रुपये तक बिक रहा आलू
लखनऊ। होली के त्योहार पर चिप्स और पापड़ बनाने के लिए सस्ते आलू का इंतजार कर रहे है, तो भूल जाये कि अब आलू सस्ता होगा। इस समय जो भी आलू की कीमत चल रही है, उसमें इजाफा ही होगा। आलू के दाम घटने की कोई सम्भावना नहीं है। जबकि यही आलू पिछली होली में काफी सस्ता था। जानकारों की माने तो दाम बढऩा और घटना किसी भी फसल की पैदावार पर निर्भर करता है। आलू के दाम अगर बढ़े हुए है तो इसका एक ही कारण है कि आलू का उत्पादन कम हुआ है। भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन और नवीन फल सब्जी मंडी दुबग्गा के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी बताते हैं कि जो लोग आलू के दाम के घटने का इंतजार कर रहे है, वह इंतजार न करे। आलू के दाम घटने वाले नहीं है बल्कि अभी दाम बढ़ेंगे। यह सिलसिला कई माह तक चलेगा। राइनी बताते हैं कि होली पर आलू की मांग भी बहुत बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि इस समय राजधानी की मंडी में सबसे ज्यादा कन्नौज, बांगरमाऊ, बिल्लौर, प्रेमपुर, छिबरामऊ, बकौटी से आ रहा है। जिस हिसाब से आलू की आवक होती है। उसी हिसाब से बिकता है। उन्होंने बताया कि मंडी में 9 रुपये से लगाकर 12 रुपये किलो तक आलू बिक रहा है। जबकि शहर की फुटकर बाजारों में आलू 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। राईनी बताते हैं कि वैसे तो आलू उत्पादन में मुजफ्फरनगर सबसे आगे हैं लेकिन यहां से आलू नवम्बर और दिसम्बर माह में आता है। होली आते-आते यहां से आलू आना बंद हो जाता है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com