Site icon

राजा भैया ने बताया सरकार बनाने का फार्मूला, जानें तरीका?

Raja bhaiya

उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम के संदर्भ में बड़ा दावा किया है. बुधवार को झारखंड स्थित गोड्डा पहुंचे राजा भैया ने सांसद निशिकांत दुबे से मुलाकात की और अपने समर्थकों से उन्हें वोट करने की अपील की. इस दौरान एक प्रेस वार्ता में राजा भैया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने कोई कैंडिडेट नहीं उतारा है. न ही हमने किसी पार्टी को समर्थन दिया. हमारे कार्यकर्ता अपने मन से समर्थन और मतदान कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। यूपी में जिन प्रमुख सीटों पर राजा भैया का प्रभाव माना जाता है उसमें प्रतापगढ़ और कौशांबी शामिल है. माना जा रहा था कि राजा भैया इन दो सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारेंगे हालांकि ऐसा नहीं हुआ. बाद में जब समर्थन का ऐलान करना हुआ तो राजा भैया ने कहा कि उनके समर्थक अपने मन से लोगों का समर्थन और उन्हें वोट करेंगे। दावा किया जाता है कि राजा भैया, कौशांबी में बीजेपी के प्रत्याशी विनोद सोनकर से नाराज हैं. उधर, सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने दावा किया कि उनको राजा भैया का समर्थन मिला हुआ है. वह अपनी जीत भी पक्की बता रहे हैं।

Exit mobile version