photo 2022 01 20 21 35 13 jpg

कोविड-19 गाइड लाइन के अनुपालन में मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

0 minutes, 1 second Read

सुलतानपुर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी, 2022 को कोविड-19 को दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए गत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी गरिमापूर्ण व सादगी के साथ मनाया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थाओं, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय आदि के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबन्धक प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी व गैलरी का आयोजन यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव, ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये जायें, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न प्रकार होगी। प्रातः 08ः30 ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जाय। जनपद में सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण प्रातः 10 बजे होगा तथा विविध कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षण संस्थाओं द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और सम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाय तथा विद्यार्थियों को संक्षेप में ऑनलाइन जन संचार माध्यमों से स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाय और सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहरायें जाय। झण्डारोहण कार्यक्रम के पश्चात पुलिस परेड की जाय। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रम कोविड-19 गाइड लाइन यथा- थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, दो गज की दूरी, हैण्ड सेनेटाइजर के साथ मनाया जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि खॉसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षणयुक्त व्यक्ति प्रतिभाग न करें।

author

Shivani Mangwani

Shivani Mangwani is working as content writer and anchor of eradioindia. She is two year experienced and working for digital journalism.

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com