Site icon

रोमेक्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव प्रेरणा धूमधाम से संपन्न

29 uphmathura 07

मथुरा। विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कृति एवं संस्कारों का केंद्र होता है। विद्यालय वह केंद्र है जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करता है। ये बातें मजिस्ट्रेट श्वेता सिंह ने रोमेक्स इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मैंने मथुरा जैसे क्षेत्र में ऐसे विद्यालय की कल्पना भी नहीं की थी। इन बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामना दी। डिप्टी एसपी हर्षिता सिंह ने कहा कि जिस प्रकार की प्रस्तुतियां यहां मंच पर देखने को मिलीं उससे आभास हुआ कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ साथ बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के लिए अच्छे स्तर पर कार्य कर रहा है। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप बच्चों की प्रतिभा को पहचानते हुए जिस क्षेत्र में वह जाने की रुचि रखते हैं उसी क्षेत्र की और अपने बच्चों को प्रेरित करते हुए सहयोग करें। इस अवसर पर भागवत आचार्य अमर बिहारी पाठक, नवीन गोस्वामी, टूरिज्म ऑफिसर डीके वर्मा, लॉ प्रोफेसर डॉ प्रकाश अग्रवाल आदि ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मजिस्ट्रेट स्वेता सिंह के साथ अन्य उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के निदेशक कृष्णा चैधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय की योजनाओं पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ प्रिया चैधरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय चेयरमैन एसपी सिंह ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए विवेक व धैर्य का विशेष महत्व होता है। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैशन शो के माध्यम से भारत की विभिन्न संस्कृति को प्रस्तुत किया। मंच पर छात्राओं द्वारा जब नारी शक्ति का मंचन किया गया था ह्रदय रोमांचित हो गया। भगवान श्री कृष्ण के मधुर श्रंगार एवं स्वरूपों को दर्शाते हुए महारास का आयोजन हुआ तथा साथ ही बृज की होली की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। पारिवारिक संदेश देने वाली हृदयस्पर्शी नाटिका ओल्ड एज होम जब मंच पर प्रस्तुत की गई उपस्थित सभी महानुभाव भावुक हो गए। देवी स्तुति करते हुए बच्चों ने सभी को भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन स्वर्गवासी लता मंगेशकर की स्मृति में उनके द्वारा गाए गीतों वह वंदे मातरम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मध्य में सुपरस्टार एकेडमिक एक्सीलेंस, पिकासो, बेस्ट स्टूडेंट कलम अवॉर्ड आदि से विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री दीपक सेमवाल, कु आराधना शर्मा, मोक्क्षी चैधरी एवं श्रीमती दिशा शर्मा ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Exit mobile version