Samaj Kalyan Vibhag Sultanpur ने बुजुर्गों के लिए खड़ी की नई आफत
Samaj Kalyan Vibhag Sultanpur ने बुजुर्गों के लिए खड़ी की नई आफत

Samaj Kalyan Vibhag Sultanpur ने बुजुर्गों के लिए खड़ी की नई आफत

author
0 minutes, 6 seconds Read

Samaj Kalyan Vibhag Sultanpur: सरकारी फरमान के बाद अब बुजुर्ग पेंशन धारकों को नई मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि जिले के करीब 84 हजार वृद्घावस्था पेंशनरों को अब आधार से पेंशन खाते को जोड़ना होगा। यही नहीं पेंशनरों को अपने आधार का स्वयं ऑनलाइन प्रमाणीकरण करना होगा। शासनादेश के बाद एकसा न करने वाले बुजुर्गों के लिए आफत खड़ी हो सकती है यानी वो प्रमाणीकरण नहीं होने पर पेंशन से वंचित किए जा सकते हैं।

शासन के इस आदेश ने वृद्घावस्था योजना की पेंशन ले रहे लाभार्थियों में हलचल मचा दी है। Samaj Kalyan Vibhag Sultanpur का कहना है कि आधार के प्रमाणीकरण से लाभार्थी के मोबाइल नंबर जुड़ेंगे। वृद्घ लाभार्थियों के सामने अपने आधार का ऑनलाइन प्रमाणीकरण करने की समस्या आ गई है।
स्वयं ऑनलाइन प्रमाणीकरण करने में असमर्थ लाभार्थियों को दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा है।

Samaj Kalyan Vibhag Sultanpur के मुताबिक शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण होना है

Jila samaj kalyan adhikary sultanpur आरवी सिंह ने बताया कि वृद्घावस्था पेंशन के लाभार्थियों को अपना आधार प्रमाणीकरण करने का निर्देश दिया गया है। शत-प्रतिशत लाभार्थियों का प्रमाणीकरण किया जाना है। जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com