WhatsApp Image 2022 09 25 at 1.27.24 PM 1 jpeg

Sargam Art Cultural Society: कलाकारों ने विखेरा सुरों का जादू

0 minutes, 1 second Read

Sargam Art Cultural Society: मेरठ। दिनांक 24 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को एक कार्यक्रम सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी के द्वारा सुनेहरी यादें गीत संगीत संध्या व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन स्थान चैम्बर आॅफ काॅमर्स, रोडवेज़ बस स्टैण्ड के सामने दिल्ली रोड में किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रुप में सरदार मंजीत सिंह कोछड़, परविन्द सिंह इशू, ज्ञान दिक्षित, बुद्ध प्रकाश भगत जी, श्रीमती खुशबू शर्मा (प्रभारी महिला कल्याण अधिकार), कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण पर बाॅलीवुड कलाकार फिल्म धागे के लीड एक्टर श्री निखिल चैधरी आकृषण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का संचलान संस्था के अध्यक्ष वाजिद मेरठी एवं संस्था के डायरेक्टर जुनैद फारुकी ने किया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से चुनी हुई विभूतियों को उनके कार्यक्षेत्र सराहनीय योगदान देने के लिए सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी की ओर से बेस्ट आईकन अवार्ड 2022 की उपाधि सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में रिहान अहमद (प्रबन्धक एम.आई.ई.टी. इन्क्यूबेशन फोरम), संतोष सम्प्रीति (वरिष्ठ साहित्यकार), श्री अलीमुद्दीन (महासचिव मेरठ यू.पी. बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन), उषा चिनौट, एच.एस. शिशोधिया, अग्रिमा बेदी आदि रहे।

संस्था की ओर से मशहूर कलाकारांे द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें आए हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत, ग़ज़ल, पेश कर सबका मन मोह लिया। कलाकारों में जुनैद फारुक़ी, अज़रा ख़ान, सागर हिन्दुस्तानी, आरती अरु, शाहिद सिद्दीकी, नौशाद सलमानी, शाहिद सैफी, आलिया अब्बासी, विकास रसीला, रेनू पुष्कर, पूनम श्री, शालिनी जौहरी, विश्वास राय आदि ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुती दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एम.डी. दिलशाद, सागर हिन्दुस्तानी, ज़ैदुर्रहमान, आदि का विशेष सहयोग रहा। संस्था अध्यक्ष वाजिद मेरठी, सचिव शहज़ाद उस्मान, निदेशक जुनैद फारुकी, उप सचिव एम.डी. दिलशाद ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com