Mrt 4 2 jpg

गौवंश रक्षा दिवस के रूप में मनाई शिवाजी जयंती

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ l शिवसेना मेरठ इकाई द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की 392 वी जयंती (हिन्दी तिथि अनुसार) छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर धूम-धाम से गौवंश रक्षा दिवस के रूप में मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना के प्रेरणा स्त्रोत छत्रपति शिवाजी महाराज को शिवसेना अपना आदर्श मानती है। मुगलिया सल्तनत से संघर्ष करते हुऐ शिवाजी महाराज ने राष्ट्र और गौवंश की रक्षा की।
जिलाप्रमुख संदीप गर्ग ने कहा कि महाराष्ट्र में जहां-जहां भी शिवाजी महाराज के कदम पड़े हैं उन सभी जगहों को आम जनता को दर्शन हेतु महाराष्ट्र सरकार ने खोला हुआ है, जबकि हिन्दुत्व का दम भरने वाली यू.पी. की भाजपा सरकार आगरा की जिस जेल में शिवाजी बंदी रहे, उसे आज भी आम जनता के दर्शन हेतु नहीं खोल पाई है।
शिवसेना मांग करती है कि आगरा की जिस जेल में शिवाजी महाराज को बंदी बनाया गया था, उसे शीघ्र दर्शन हेतु आम जनता के लिए खोला जाये। इस अवसर पर अवनीश आर्य, यासीन खान, कमल प्रजापति, मनोज शर्मा, हसनैन, डा. विनित जैन, अलीशा, सनी प्रधान, मुजाहिद, योगेश कौशिक, अमित पाल, दीपक वैश्य, अमरनाथ, धर्मेन्द्र सिंह आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com