शिवसेना ने किया सरकार के लिये बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
शिवसेना ने किया सरकार के लिये बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

शिवसेना ने किया सरकार के लिये बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

author
0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। शिवसेना मेरठ इकाई ने मेरठ महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर बदाँयु गैंगरेप की घटना को लेकर उ0प्र0 की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर यू पी सरकार की सदबुद्धि के लिये बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया तथा कानून व्यवस्था पर फेल उ0प्र0 सरकार को भंग करने की पदाधिकारियों ने मांग की।

इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यू पी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शीघ्र ही शिवसेना राज्य प्रमुख ठा0 अनिल सिंह  शिवसेना प्रतिनिधिमण्डल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने बदांयू जायेंगे। श्री तोमर ने  कहा कि आज उ0प्र0 सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह फेल हो चुकी है चारो तरफ कोहराम मचा हुआ है।

हाथरस, बलरामपुर की चिता अभी ठंडी भी नही हुई थी कि बदायूॅ  की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के बजाय मुख्यमंत्री विपक्षियों की आवाज को दबाने में लगे हुये हैं जबभी बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री व महामहीम राज्यपाल जी से मिलने का शिवसेना द्घारा समय लिया गया है वे बचते नजर आये दर्जनो बार मुख्यमंत्री व गवर्नर से मुलाकात हेतु समय मांगा गया परन्तु भेंट न कर विपक्षियों की तीखे सवालों से बचने का कार्य सत्तापक्ष द्धारा किया गया।

राज भवन भारतीय जनता पार्टी  का कार्यालय बन गया है  यदि बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार ने संवाद न किया तो प्रदेश भर के  शिव सैनिक बदायूं  कूच करेंगे। इस अवसर पर अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, यासीन खान, प्रियंका शर्मा, कुलवंत सिह, योगेश कौशिक, नरेश कुमार, विनित जैन, दीपक धानक, सनी लोधी, दीपक यादव, मनोज शर्मा, अमरनाथ, धर्मपाल टाँक, शान मियाँ, प्रदीप कुमार, शकील  आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।

PUPSVM
image description
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com