नवरात्रि में किए जाने वाले कुछ खास सिद्ध प्रयोग एवं टोटके
ग्रह बाधा दूर करने के लिए माता की चौकी के पास दो लॉन्ग कपूर पर रखकर जलाएं प्रतिदिन
घर में बरकत के लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर दो लॉन्ग चढ़ाऐ
कर्ज से मुक्ति के लिए माता रानी को कमल का फूल शकर अर्पित करें प्रतिदिन और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
करियर में तरक्की के लिए दो लौंग का जोड़ा लेकर अपनी नजर उतारे और उसे माता रानी के चरणों में अर्पित करें
धन प्राप्ति के लिए कलश के अंदर एक चांदी का सिक्का डाल दे उसके बाद नवमी तिथि को उसे सिक्के को निकाल कर अपनी तिजोरी में रख ले
सभी प्रकार के कष्टो से मुक्ति के लिए दुर्गा सप्तशती का नियमित पाठ करें
Neha Singh
नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।