उत्तर प्रदेश

थूक कर चाटना समाजवादी पार्टी का संस्कार-सीएम योगी


हमारा बुलडोज़र माफियाओं पर चलता हैःयोगी आदित्यनाथ
सुलतानपुर। जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में मतदान होना है। मतदान से पहले भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जनपद में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट और समर्थन जुटाने के लिए लगातार दौरे हो रहे हैं, उसी क्रम में बुद्ववार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इसौली विधानसभा क्षेत्र के कुड़वार बाजार और कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट तथा प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने का मतदाताओं से समर्थन मांगा। इसौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पिछले कार्यकाल पर प्रहार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहाकि सपा सरकार ने कब्रिस्तान की सिर्फ बाउंडरी बनाई है, तो वोट भी वही जाकर मांगे, योगी आदित्यनाथ ने कहाकि १० मार्च को भाजपा सरकार बनने पर होली, दीपावली के अवसर पर एक-एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा, किसानों को ट्यूबवैल का बिल मांफ किया जाएगा, उन्होनें कहाकि महाराज कुश के नाम से इस नगरी को बसाया गया, कालनेमि राक्षस का वध इसी धरती पर हुआ था, इसीलिए इसौली विधानसभा क्षेत्र से “बजरंगी“ को भेजा गया है। मौजूद जनसभा से योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश “बजरंगी“ को इसौली विधानसभा से जिताकर विधानसभा भेजने की बात कही। योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में सुलतानपुर जिले के योगदान के बारे में कहाकि भारत की आन, बान और शान को बढ़ाने में इस जनपद की अग्रणी भूमिका रही है, उन्होनें जनपद के पौराणिक महत्व के बारे में भी बताया, योगी आदित्यनाथ ने जनपद के पांचो विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहाकि आपलोग समाजवादी पार्टी को वोट पाने के लिए तरसा दीजिए, मुख्यमंत्री ने मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि २०१७ के पहले योजनाओं का लाभ गरीब जनता, किसान, छात्र, किसी को भी नही मिलता था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद सबके लिए योजनाएं तैयार की जा रही है, और सबको लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है, कोरोना काल में सरकार और भाजपा संगठन के द्वारा किये गये काम को विस्तार से बताया, देश प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन को विश्व की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। प्रदेश में अबतक २८करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, वैक्सीन का दुष्प्रचार और दुष्प्रभाव कहने वालों को करारा जवाब मिल गया है, खाद्यान्न माफियाओं के द्वारा गरीबों का राशन डकार लिया जाता था, हमारी सरकार ने माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया है, केंद्र और राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज, एक्सप्रेस-वे, नौजवानों के लिए मेडिकल शिक्षा योजना के साथ ही तमाम जनहित कार्यक्रम तैयार कर, लाभ देने का काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के संस्कार को थूक कर चाटना वाला बताया, योगी आदित्यनाथ ने जनसमूह से आवाह्न करते हुए कहाकि अगर दमदार सरकार चाहिए तो भाजपा को जनादेश दीजिए। उन्होने कहा हमारा बुलडोज़र माफियाओं पर चलता है, इसलिए दमदार सरकार चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजने का आशीर्वाद दीजिए। मंच पर इसौली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी, सांसद मेनका संजय गांधी, चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह, लंभुआ विधायक देवमणी दूबे, बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, पूर्व मंत्री जय नारायन तिवारी, डाॅ.एमपी सिंह, कुड़वार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह “बब्लू“ सहित हजारों की भीड़ सभा स्थल पर मौजूद रही

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Share
Published by
Santram Pandey

Recent Posts

यूक्रेन को उसके की शांति समझौता में नहीं बुलाया

एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…

5 days ago

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल कंपनियों के लिए भारत बना भरोसेमंद बाजार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…

1 week ago

भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पावरहाउस: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…

1 week ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…

1 week ago

KMC Cancer Hospital में कैंसर गोष्ठी आयोजित

KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…

1 week ago

Aaj Ka Rashifal: जानें क्या लिखा है आज के राशिफल में

Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…

1 week ago

This website uses cookies.