एसएसपी गाजियाबाद ने कड़ाके की ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
एसएसपी गाजियाबाद ने कड़ाके की ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

एसएसपी गाजियाबाद ने कड़ाके की ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

author
0 minutes, 0 seconds Read
  • फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया

एसएसपी गाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी ने नववर्ष के अवसर पर पूर्व संध्या पर किए गए सुरक्षा प्रबंधों और चेकिंग का जायजा लेने के लिए सड़कों पर निकले थे। इसी दौरान एसएसपी ने कड़कड़ाती ठंड में जाकर नवयुग मार्केट और उसके आस-पास के इलाकों में गश्त एवं ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच केक काटकर उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए इस साल भी उन्हें इमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। इतना ही नही, उन्होने नववर्ष पर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बड़ाया और उन्हें इमानदारी से कार्य करने को लेकर निर्देशित किया। इसी दौरान एसपी सिटी प्रथम, सीओ प्रथम, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहें हैं।

दरअसल, जनपद के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने नए साल का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया और एक दूसरे को बधाई दी। वहीं, एसएसपी ने नववर्ष 2021 के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे और विभिन्न स्थानों, मुख्य मार्गो, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की टीमें लगाई थी। हालांकि, एसएसपी ने अराजक तत्वों के हुडदंग पर विराम लगाने को लेकर भी निर्देशित किया था।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों, पार्को व सार्वजनिक स्थलों पर मुस्तैदी के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखने और अराजकता फैलाने वालों और हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन आवारा चलाने को लेकर निर्देशित किया था, साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड व यूपी 112 की गाड़ियों को भी सक्रिय किया गया था।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com