State Minister Girish yadav ने जौनपुर में आक्सीजन संयंत्र एवं आरटीपीसीआर लैब का किया उद्घाटन

State Minister Girish yadav ने जौनपुर में आक्सीजन संयंत्र एवं आरटीपीसीआर लैब का किया उद्घाटन

0 minutes, 3 seconds Read
  • जौनपुर, संवाददाता

State Minister Girish yadav: उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने आज यहां जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड से स्थापित पहले आक्सीजन संयंत्र एवं आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन किया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनके चालू हो जाने से अब जिला अस्पताल में जहां आक्सीजन की समस्या नहीं रहेगी वहीं पर कोरोना टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध हो सकेगी। यह जम्बो आक्सीजन संयंत्र से अस्पताल के 66 बेड पर मरीजों को सीधे आक्सीजन की आपूर्ति करेगा,अब सरकारी जिला अस्पताल में आक्सीजन की कमी से मरीजों को मरने से बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जहां तक आरटीपीसीआर जांच का सवाल है तो अभी तक जिले में सैम्पल लेकर वाराणसी भेजे जाते थे और जांच रिपोर्ट आने में समय लगता था, अब यहीं जिले में जांच शुरू होने से तत्काल रिपोर्ट मिलने पर समय से मरीजों का उपचार संभव हो सकेगा।

इस संबंध में राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने बताया कि हम संक्रमण से जूझ रहे थे। मैं जिले के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था और खासा दबाव बनाकर आक्सीजन प्लान्ट को जल्द से जल्द शुरू कराने का जो प्रयास किया वह आज फलीभूत हो गया। अब जौनपुर में कोरोना संक्रमितों के उपचार में आक्सीजन की समस्या आड़े हाथ नहीं आयेगी।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com