- दीपक प्रेमी, सुल्तानपुर
धर्म परिवर्तन को लेकर आजकल सरकार बेहद सख्त है और नये कानून के मुताबिक ऐसा कृत्य करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होती है मगर मिशनरियों को अपने मिशन से ही मतलब है।
इसका ताजा उदाहरण सुल्तानपुर के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के महुअरिया का है जहां पर गुपचुप असेम्बली आयोजित कर ‘धर्मांतरण’ करने का प्रयास हो रहा था। पुलिस ने ईसाई मिशनरी के दो कथित पादरियों को हिरासत में लिया है। नगर कोतवाल नारद मुनि के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा ई-रेडियो इंडिया को करौंदीकला थानाक्षेत्र के परसरामपुर गांव में असेम्बली आयोजित करने की सूचना मिली। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि यहां पर आत्मिक गुरु के बारे में चर्चा हो रही है तथा ईश्वर की भक्ति करते हैं।
इसाई मिशनरियों का यह खेल लगातार जारी है, ये स्लीपर सेल की तरह ही समाज में लगातार अपनी उपस्थिति बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे हैं। हालाकि नया कानून बन जाने के बाद से इनपर लगाम लगाना बेहद आसान होगा और इन पर कार्रवाई कर समाज में धर्म परिवर्तन रूपी जहर फैलने से रोका जा सकेगा।