Site icon

Sultanpur News: ट्रेनों से लिंक खत्म करने पर भड़के लोको पायलट

sultanpur e radio india

Sultanpur News: स्थानीय रेलवे स्टेशन से मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पर लोको पायलटों का लिंक खत्म करने का आदेश मंडल मुख्यालय से जारी कर दिया गया है। इस आदेश के विरोध में मंगलवार को लोको लॉबी से जुड़े मेल व एक्सप्रेस ट्रेनाें के लोको पायलटों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।

स्थानीय रेलवे स्टेशन के लोको लॉबी के समक्ष लोको पायलटों ने एनआरएमयू के बैनर तले प्रदर्शन किया। संगठन के सहायक शाखा मंत्री रविंद्र यादव ने कहा कि मंडल कार्यालय लखनऊ से सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के लोको पायलटों का लिंक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों से खत्म कर दिया गया है। यहां की लोको लॉबी से पहले पटना-कोटा, सद्भावना, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों का लिंक जुड़ा था। इन ट्रेनों को स्थानीय लोको लॉबी के लोको पायलट चलाते थे।

रेलवे की ओर से इन ट्रेनों का लिंक खत्म करने से अब लोको पायलटों को दूर भेजा जाएगा। वहीं, लोको पायलटों के पद सरेंडर करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। इससे भी राेष व्याप्त है। संगठन के सहायक शाखा मंत्री केशव गुप्ता ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया गया। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु चौबे, वीके मिश्र, यशवंत सिंह, केसी मीना, संदीप यादव, राकेश मणि, एसी मौर्य, गौरव पांडेय, अशोक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अभयराज यादव, एसएन चौरसिया, राकेश यादव, पवन यादव, अनिल श्रीवास्तव, सुरेश आदि शामिल रहे।

Exit mobile version