लंभुआ)। शिक्षक ही समाज का दर्पण होता है, जिसका अनुकरण पूरा समाज करता है। यह बात खण्ड शिक्षा अधिकारी लंभुआ श्री अजय सिंह ब्लाक संसाधन केंद्र लंभुआ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कही।
बेसिक शिक्षा परिवार लंभुआ के दो शिक्षक श्री प्रभाकर द्विवेदी एवं श्री बद्री विशाल जी के सेवा निवृत्ति होने पर सम्मान समारोह का प्रारंभ सरोज सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन, तथा सुचित्रानंद चतुर्वेदी द्वारा वंदना करके की गई। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अंगवस्त्रम, प्रतिमा, एवं राम चरित मानस के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। संबोधन में देवेंद्र कविराज ने कहा कि माता पिता जन्म देते हैं लेकिन संस्कारमय उत्तम जीवन देने का कार्य शिक्षक देता है, शिक्षक केवल शिक्षक ही नही बल्कि गुरु पद से गरिमामयी होता है। अध्यक्ष पूर्णेंदु पाण्डेय ने दोनो शिक्षको के जीवन गाथा को बतलाकर सीख लेने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में केदार नाथ दुबे, डा. राम सागर गुप्ता, मनोज द्विवेदी, कृष्ण कुमार चैरसिया, राधेश्याम यादव, रोली सिंह, सुभाषिनी सिंह, जय कुमार मिश्र, अर्चना सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, हेमंत सिंह, श्याम बहादुर, आनंद शुक्ल, संतोष पाण्डेय, राम सुख, रेनू सोनी, चंद्र भूषण मिश्र, हरिकेश चैरसिया, भारत यादव, सुनील उपाध्याय आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. राकेशमणि पाण्डेय जी ने किया।
Santram Pandey
पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।
error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com