Site icon

लाल मिर्च का ये छोटा सा उपाय, दिलाये नौकरी में सफलता

Lal Mirch

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे. लेकिन कई बार कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के कारण व्यक्ति को किसी भी तरह से जीवन में शांति नहीं मिल पाती. वहीं, कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद व्यक्ति को सफलता हासिल नहीं होती. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारेमें बताया गया है, जिन्हें विधिपूर्वक करने पर व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का अंत होता है. जानें लाल मिर्च के कुछ उपायों के बारे में।

करियर में सफलता पाने के लिए

  1. अच्छी नौकरी पाना हर व्यक्ति का सपना होता है. एक अच्छी नौकरी ही व्यक्ति के सभी सपनों को पूरा कर पाती है. इसलिए अगर आप कहीं नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले पांच सूखी लाल मिर्च लें. और उसे घर की दहलीज पर रख दें. इसके बाद किसी भी शुभ काम के लिए जाते समय इन मिर्चों पर पैर रखकर निकल जाएं. इस उपाय से आपका इंटरव्यू तो अच्छा होगा ही. साथ ही, सफलता भी हासिल होगी।
  2. अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और बार-बार सफलता नहीं मिल रही है, तो रविवार या मंगलवार के दिन मिट्टी का दीपक लें. इसमें सरसों का तेल भरें और उसमें सात सूखी लाल मिर्च डालें. फिर, उस तेल में एक चुटकी नमक डालकर घर के उत्तर-पूर्वी कोने पर रख दें. यह दीपक घर के उस कमरे में रखें, जहां आप बैठकर ऑफ़िस से जुड़े काम करते हैं. माना जाता है कि इस टोटके से भाग्योदय का योग बनेगा और जल्द ही नौकरी मिल जाएगी।

घर में बरकत बनाए रखने के लिए

मेहनत और लगन के बावजूद घर में बरकत नहीं हो रही है, तो ऐसे में आप 7 लाल मिर्च लें और एक रुमाल में बांधकर ऐसी जगह पर रख दें जहां पर आप धन रखती हैं. ऐसा करने से घर में बरकत लौट आएगी।

अटके कामों में मिलेगी सफलता

काफी लंबे समय से अटके हुए काम को पूरा करने और उसमें सफलता पाने के लिए ज्योतिष में बताया लाल मिर्च का ये उपाय बहुत कारगार है. लाल मिर्च के 21 दाने लेकर किसी लोटे या जग में पानी भरकर उसमें डाल लें. अब इस पानी को अपने ऊपर से 7 बार वार लें और बाहर सड़क पर ये पानी फेंक दें. ऐसा करने से अटके हुए काम जल्द ही पूरे हो जाएंगे।

बुरी नजर से बचने के लिए

अगर घर में किसी बच्चे को बुरी नजर लग गई है, तो उसे बचाने के लिए लाल मिर्च लेकर बच्चे के ऊपर से 7 बार घुमाएं. इसके बाद इन मिर्चों को चुल्हे पर जला दें. ऐसे करने से बच्चों को लगी हुई नजर उतर जाएगी।

Exit mobile version