उत्तर प्रदेश

बाइक चोरी के खुलासे की धमकी देना युवक को पड़ा भारी

दोस्तों ने चाकू से गर्दन रेती; 11 दिन बाद मिली लाश

मेरठ। मेरठ के टीपीनगर में राहुल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अब 11 दिन बाद लाश बरामद की गई है। खुलासा हुआ है कि लूट की वारदात में पुलिस के सामने खुलासा करने की धमकी पर दोस्तों ने पेंचकस घोंपकर और चाकू से गर्दन काटकर 30 मार्च की रात को राहुल की हत्या कर दी थी। इसके बाद लाश को छिपा दिया था और फरार हो गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लाश बरामद कर ली गई है।

मोहकमपुर शिवपुरम निवासी राहुल (18) पुत्र दीपक का 30 मार्च को अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने दो दोस्तों रोहन व निखिल पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों आरोपी फरार थे और राहुल का सुराग नहीं लगा। शनिवार रात दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि 24 मार्च की रात राहुल के साथ मिलकर एक बाइक लूटी थी।

राहुल बाइक बेचने के लिए दबाव बना रहा था और बात नहीं मानने पर पुलिस के सामने लूट के खुलासे की धमकी दे रहा था। इसी बात से परेशान होकर 30 मार्च की रात राहुल को बहाने से बुलाया और हरमन सिटी कॉलोनी के पीछे बंबे के पास ले गए। यहां राहुल को जमकर पीटा और पेंचकस घोंप दिया। चाकू से गर्दन काट दी और लाश को बोरी में बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया।

राहुल के मोबाइल से लोकेशन न मिल सके, इसलिए मोबाइल को कुछ दूरी ले जाकर एक मकान की छत पर तोड़ दिया था। आरोपियों के सरेंडर के बाद पुलिस ने निशानदेही पर लाश और टूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया हत्या के बाद वह मुंबई चले गए थे। वहां से हैदराबाद होते हुए विजयवाड़ा गए। इसके बाद दिल्ली आए और यहां से जालंधर चले गए। यहां छिपकर रहे ओर मोबाइल बंद रखा। इसके बाद आरोपियों ने नया सिम लेकर घर पर बातचीत की।

इसके बाद परिजनों ने दबाव बनाया कि वह पुलिस के सामने सरेंडर कर दें। आरोपियों ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा, ‘दोस्तों ने राहुल की हत्या की थी और लाश को छिपा दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लाश बरामद कर ली है।’

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Recent Posts

संविधान समिति तय करेगी प्रेस क्लब मेरठ की रूप-रेखा

Press Club Meerut को लेकर लगभग 150 पत्रकारों ने हुंकार भरी। कार्यक्रम लगभग डेढ बजे…

3 hours ago

यूक्रेन को उसके की शांति समझौता में नहीं बुलाया

एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…

5 days ago

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल कंपनियों के लिए भारत बना भरोसेमंद बाजार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…

1 week ago

भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पावरहाउस: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…

1 week ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…

1 week ago

KMC Cancer Hospital में कैंसर गोष्ठी आयोजित

KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…

1 week ago

This website uses cookies.