2021 92021092818511993759 0 news large 9 jpeg

UP में कोरोना के कुल 177 एक्टिव मामले, अब तक 16,86,726 लोग हो चुके हैं ठीक

0 minutes, 3 seconds Read
  • लखनऊ।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,74,632 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 18 नये मामले आये हैं।

96,858 सैम्पल जनपदों से आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजे गये है। प्रदेश में अब तक कुल 7,81,42,992 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 तथा अब तक कुल 16,86,726 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 177 एक्टिव मामले हैं तथा 150 लोग होम आइसोलेशन में है।

https://www.youtube.com/watch?v=ltwobGKRzys&t=11s

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल 37.50 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण कर प्रदेश में कोविड टीकाकरण में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 8,42,80,154 तथा दूसरी डोज 1,96,75,374 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 10,39,55,528 डोज दी जा चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि मच्छर जनित रोग तथा जल जनित रोग को लेकर सावधानी बरते। उन्होंने बताया कि साफ पीने के पानी व सफाई पर विशेष ध्यान दें। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। पूर्ण सुरक्षा के लिये कोविड के टीके के दोनों डोज अवश्य लगवायें। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com