795101 untitled 2021 03 30t143225.351

उमस से बेहाल, गर्मी से राहत अभी दूर तक नहीं

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। गुरुवार को मेरठ में उमस और गर्मी से लोग हाल-बेहाल रहे। 12 बजे दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद हालात भीषण गर्मी जैसे बने हुए हैं। फिलहाल दूर-दूर तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। अच्छी बारिश के लिए मेरठ को अभी छह से सात दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।

मेरठ में आद्रता का स्तर इस वक्त 70 से ऊपर बना हुआ है। इस बीच तेज धूप निकलने और मौसम शुष्क होने से आद्रता का यह स्तर भीषण गर्मी की स्थिति पैदा कर रहा है। कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं होने और ट्रफ रेखा के मध्य भारत पर शिफ्ट होने से बारिश नहीं हो रही।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अभी चार से सात दिनों तक यही मौसमी स्थितियां बनी रहने के आसार हैं। मानसून ट्रफ रेखा के उत्तर में शिफ्ट नहीं होने तक अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुमान के अनुसार भी अभी मेरठ सहित वेस्ट यूपी को अच्छी मानसूनी बारिश के लिए कम से कम एक हफ्ते इंतजार करना पड़ सकता है।

इसके बाद मौसमी स्थितियां बदलने की उम्मीद है और मैदानों में लंबे समय से जारी सूखा खत्म हो जाएगा लेकिन तब तक दिन का तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आद्रता होने से तापमान का यह स्तर 44 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस होगा। इससे भीषण गर्मी और उमस के हालात और बिगड़ सकते हैं।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com