UP Panchayat Chunav 2021 Update: प्रत्याशियों के लिये ये नियम बनेंगे ब्रह्मफास

UP Panchayat Chunav 2021 Update

UP Panchayat Chunav 2021 Update: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है तमाम तरह के नियमों में फेरबदल जारी है इसी का नतीजा है कि इस बार ग्राम प्रधानों को लेकर के एक बड़ा निर्णय लिया गया है। जो भी प्रत्याशी होंगे उनके लिए निर्वाचन आयोग ने इन नियमों को बनाने के साथ ही यह कहा है कि इसके जरिए सुरक्षा और प्रत्याशियों की दबंगई पर काबू किया जाएगा।

नए नियमों के मुताबिक पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021 Update) के दौरान प्रत्याशी किसी ऐसे व्यक्ति को एजेंट नहीं बना सकेंगे जो केंद्र अथवा राज्य सरकार से प्रत्यक्ष रूप से लाभ ले रहा हूं। इसके अलावा वह लोग भी अर्जेंट नहीं बन सकते हैं जो अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

निर्वाचन आयोग ने इस नियम को बनाते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश (UP Panchayat Chunav 2021 Update) और बिहार में सख्ती से लागू करने की हिदायत भी दी है।

UP Panchayat Chunav 2021 Update: निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिये बनाया ये नियम:

इतने मतदाता करेंगे वोटिंग-

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021 Update) में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने 71 जिलों के मतदाता लिस्ट जारी कर दी है, लिस्ट के मुताबिक इस बार 12 करोड़ 50 लाख वोटर अपने अधिकारों द्वारा प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 2015 की तुलना में 52 लाख वोटर्स की बढ़ोतरी हुई है।

अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा के मुताबिक

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

e service mantra profile Copy
Exit mobile version