UP Tristariya Panchayat Chunav 2021: जानें किस गांव में हैं सबसे ज्यादा वोटर
UP Tristariya Panchayat Chunav 2021: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव यूपी में मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में कई दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। आपको बताते चलें कि यूपी में पंचायत चुनाव का सिलसिला रफ्तार पकड़ चुका है और ऐसे में तमाम प्रत्याशियों ने भी अपनी कमर कस ली है।
निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण में इस बार 2 करोड़ 10 लाख मतदाता बढ़ गए हैं, आयोग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि 2015 में 11 करोड़ 76 लाख मतदाता थे जिनकी संख्या अब 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 686 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की आबादी में कुल मतदाताओं की तादाद 67.45 फीसदी है।
राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में गाजियाबाद के रजापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत डासना देहात में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है, आकंड़ों के अनुसार यहां पर कुल 38 हजार 77 मतदाता हैं।
UP Tristariya Panchayat Chunav 2021 में इतने मतदाताओं को कर दिया गया आउट: राज्य निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण अभियान के दौरान तकरीबन 1 करोड़ 8 लाख 74 हजार 562 मतदाताओं को लिस्ट से विभिन्न कारणों के तहत निकाल दिया गया है।
Jila Panchayat Chunav Jaunpur 2021 में भी चौकाने वाने परिणाम सामने आये हैं। यहां नगरपालिका के विस्तार फलस्वरूप तीन नए नगर पंचायतों का गठन किया गया है, इस प्रकार अब कुल क्षेत्र पंचायत के 51 वार्ड कम हो गए हैं। इस बार इन वार्डों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव नहीं होगा। वर्ष 2015 के सापेक्ष 35 ग्राम पंचायतों में भी वोट नहीं पड़ेंगे। पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों का परिसीमन तैयार हो गया है। जिला पंचायत के वार्ड तो नहीं घटे हैं, लेकिन उनमें शामिल गांवों की संख्या कम हो गई है। परिसीमन की इस सूची पर आपत्तियां ली जाएंगी।
वर्ष 2015 में जिले की 1773 ग्राम पंचायतों में वोट पड़े थे। इक्कीस क्षेत्र पंचायतों के लिए 2077 वार्ड सदस्य का चुनाव हुआ था। चुनाव के बाद हुए शहर के सीमा विस्तार से 24 ग्राम पंचायतों नगर पालिका का हिस्सा बन गई थीं। वर्ष 2017 में यहां वार्ड सभासद का चुनाव हुआ। वर्ष 2019 के दिसंबर में सरकार ने गौराबादशाहपुर, कजगांव और रामपुर के रुप में तीन नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दीं। इसमें 11 ग्राम पंचायतें पूरी तरह समाहित हो गई हैं।
इस बार चुनाव से पहले सरकार ने पंचायतों का नया परिसीमन करने का निर्देश दिया है। इसके तहत नगर पालिका और नगर पंचायत में शामिल हुई 35 ग्राम पंचायतों को सूची से हटा दिया गया है। इन गांवों में आने वाले क्षेत्र पंचायत के 51 वार्ड भी कम हो गए हैं। नए परिसीमन की अनंतिम सूची तैयार करते हुए पंचायती राज विभाग ने शासन को सूचना भेजी है। अब इस पर आपत्तियां और सुझाव लिए जाएंगे। कोई विशेष बाधा नहीं आई तो इस बार इन गांवों और वार्डों में चुनाव नहीं होगा।
क्षेत्र पंचायत के नए परिसीमन से सबसे ज्यादा असर शहर से सटे धर्मापुर और करंजाकला ब्लाक पर पड़ा है। धर्मापुर के 13 ग्राम पंचायतें और 19 क्षेत्र पंचायत वार्ड कम हुए हैं। वहीं करंजाकला के 10 ग्राम पंचायत और 12 क्षेत्र पंचायत वार्डों का अस्तित्व खत्म हो गया है। इनके अलावा सिरकोनी के सात गांव, 10 क्षेत्र पंचायत वार्ड, सिकरारा के दो गांव, चार वार्ड और रामपुर ब्लाक की तीन ग्राम पंचायत व छह क्षेत्र पंचायत वार्ड को समाप्त किया गया है।
नए परिसीमन के बाद 35 ग्राम पंचायत और 51 क्षेत्र पंचायत के वार्ड कम हो रहे हैं। इनकी अनंतिम सूची तैयार हो चुकी है। इस पर आपत्तियां और सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस बार चुनाव इसी परिसीमन के आधार पर होगा।
-संतोष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी।
करंजाकला ब्लाक में 111, रामपुर में 100, धर्मापुर में 44, सिकरारा में 87, सिरकोनी में 85 क्षेत्र पंचायत के वार्ड अवशेष रहेंगे। अन्य ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत की संख्यात्र् में कोई कमी नहीं हुई है। बरसठी में 98, बक्शा में 101, डोभी में 84, महराजगंज में 83, मुफ्तीगंज में 64, मुंगराबादशाहपुर में 99, सुईथाकला में 93, जलालपुर में 85, केराकत में 92, खुटहन में 109, मड़ियाहूं में 106, रामनगर में 106, सुजानगंज में 105, बदलापुर में 105 और शाहगंज में 155 वार्ड शेष हैं।
नए परिसीमन के बाद धर्मापुर में 39, करंजाकला में 93, रामपुर में 82, सिकरारा में 80, सिरकोनी में 66 ग्राम पंचायत हो गए हैं। इनके अलावा बरसठी में 88, डोभी में 69, बक्शा में 99, मछलीशहर में 92, महराजगंज में 89, मुफ्तीगंज में 52, मुंगराबादशाहपुर में 81, सुईथाकला में 79, जलालपुर में 59, केराकत में 71, खुटहन में 95, मड़ियाहूं में 99, रामनगर में 99, सुजानगंज में 98, बदलापुर में 95 और शाहगंज में 113 ग्राम पंचायत रहेंगे।
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.