Vaishwik Shikhar Sammelan Brahmkumaris में जुटेंगी पांच हजार हस्तियां

Vaishwik Shikhar Sammelan Brahmkumaris में जुटेंगी पांच हजार हस्तियां


आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज होगा। आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 4 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे करेंगी। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में 15 से अधिक देशों की शिक्षा, विज्ञान, खेल, कला ए‌ंव संस्कृति, मीडिया, राजनीति और समाजसेवा से जुड़ीं जानीं-मानीं हस्तियां भाग लेंगी।

समिट के संयोजक व संस्थान के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि राष्ट्रपति विशेष विमान से 3 अक्टूबर को शाम को शांतिवन पहुंचेंगी, जहां रात्रिविश्राम के बाद 4 अक्टूबर को डायमंड हॉल में समिट का विधिवत शुभारंभ करेंगी। इसके अलावा अलग-अलग सत्रों में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंतनाथ रेड्‌डी, मप्र के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी संबोधित करेंगी।

इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासपान, केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके भी विशेष रूप से शामिल होंगे। मीडिया जगत की नामी हस्तियां भी भाग लेंगी। वहीं यूएसए फ्लोरिडा से इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. वेमुरी कृष्णा, थाइलैंड से इनोवेटिव इंटीग्रेटेड लाइफ एनर्जी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. इटीकोन बटाना शामिल होंगे।

तीन श्रेणियों में दिया जाएगा पुरस्कारसम्मेलन के दौरान मानवता के संरक्षक पुरस्कार, ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड, राष्ट्र चेतना पुरस्कार तीन श्रेणियों में असाधारण कार्य करने वालीं हस्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक मेडिटेशन सत्र में वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा अध्यात्म की गहराइयों से रुबरु कराया जाएगा। रात में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में भारतभर के प्रसिद्ध कलाकारों सहित जापान से आए कलाकारों द्वारा भारतीय गीतों पर प्रस्तुति दी जाएगी।

Vaishwik Shikhar Sammelan Brahmkumaris में जुटेंगी पांच हजार हस्तियां
Vaishwik Shikhar Sammelan Brahmkumaris में जुटेंगी पांच हजार हस्तियां

सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाए

सम्मेलन को लेकर शांतिवन परिसर में तैयारियां जारी हैं। डायमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। प्रकाश स्तंभ पर विश्व के सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज सम्मान के साथ लगाए गए हैं। अतिथियों को सौर ऊर्जा से संचालित शिव भोलानाथ का भंडारा, सोलार थर्मल पावर प्लांट, तपोवन और माउंट आबू स्थित पांडव भवन, पीस पार्क, ज्ञान सरोवर का भ्रमण कराया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से वीवीआईपी, केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

Exit mobile version