Site icon

व्यक्ति नहीं, विचारधारा के लिए बीजेपी को करिए वोट-जेपी नड्डा

11

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 3 कचहरियों में हुए बम धमाकों सहित दिल्ली के पहाड़गंज, बनारस के संकटमोचन मंदिर, मुंबई लोकल ट्रेन, श्रमजीवी एक्सप्रेस और गोरखपुर ब्लास्ट व रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले के आरोपियों पर केस वापस लेने का पाप किया था। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुल्तानपुर जिले के खुर्शीद क्लब मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा सपा राज में आतंकवादियों को छोड़ा जा रहा था। उन्होंने कहा 23 नवंबर 2007 को उत्तर प्रदेश की तीन कचहरियों में बम धमाके हुए थे. उसमें 15 लोग मारे गए थे, 50 लोग घायल हुए थे।

इंडियन मुजाहिदीन ने इसकी जिम्मेदारी ली.बीजेपी चीफ ने कहा इन मामलों में जांच एजेंसियों ने एक आजमगढ़ के और एक जौनपुर के आरोपी को पकड़ा था. उन पर केस चले। लेकिन अखिलेश ने 2012 में बतौर मुख्यमंत्री खालिद, मुजाहिद व तारिक कासमी से केस वापस ले लिए बाद में हाई कोर्ट ने कहा कि क्या आतंकवादियों को बचाना सरकार का काम है? ये है सपा का असली चेहरा। सुलतानपुर जिले की पांच विधानसभाओं का चुनाव पांचवें चरण में 27 फरवरी को होगा।  इस चुनाव में सुलतानपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह व अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहली चुनावी सभा को सम्बोधित किया। सुलतानपुर शहर के खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह कुशभवनपुर की नगरी में किसी व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा के लिए वोट मांगने आए हैं। उन्होंने विचारधारा का फर्क बताते हुए कहा कि 2014 में भाजपा सरकार के गठन के साथ देश राष्ट्रवाद की ओर आगे बढ़ा। सदियों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सपा राज में आतंकवादियों को छोड़ा जा रहा था। उन्होंने कहा अखिलेश ने आतंकवादियों की रक्षा की थी. मैं आरोप लगाता हूं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश ने आतंकवादियों को पनाह दी, रक्षक भक्षक बन गए. उत्तर प्रदेश की भोली-भाली जनता को उन्होंने गुमराह किया है.जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी चीफ ने कहा आज सपा के लोग आपसे वोट मांगने आएंगे। लेकिन जब वो वोट मांगने आएं तो उनसे जरूर पूछना कि आपकी ही सरकार थी न, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने भाजपा व गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यहां एमएलए व एमपी जीतकर जाएंगे तो प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदल रही है। उन्होंने बताया कि आर्थिक दृष्टि से देश में सातवें नंबर पर रहा यूपी अब दो नंबर पर पहुंच चुका है और जल्द ही प्रदेश नंबर एक भी बनेगा। उन्होंने अलग- अलग निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे को विकास की गंगा बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में 60 लाख नौकरियों की व्यवस्था की है। गरीब-वंचितों को उनका हक योगी सरकार में मिल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि राशन मिल रहा। सम्मान निधि मिल रहा है।

डबल इंजन की सरकार होने से विकास के नए पायदान खुले हैं। अखिलेश के जमाने में 200 दंगे हुए। योगी ने पांच वर्ष में एक भी दंगा नहीं होने दिया। यह हमारा ही देश था जहां पर तुष्टीकरण को लेकर तीन तलाक लागू था और मोदी जी ने एक झटके में तीन तलाक समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को आजाद किया। उन्होंने कहा मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान क्यों जेल में है इसलिए जब कानून का राज है कोई माफिया हो या कोई भी हो जो गलत काम करेगा वह जेल जाएगा। इसके पूर्व काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की और सपा कांग्रेस पर हमला बोला। इसके पूर्व सुल्तानपुर भाजपा के प्रत्याशी विनोद सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  को स्मृति चिन्ह भेंट किया

Exit mobile version