किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर के गृह जनपद में उनके अपने ही समाज के मध्य विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर दोस्तपुर कस्बे में उनके समाज के दो गुट आपस में भिड़े। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार में मधु उर्फ काजल पक्ष पर दूसरे पक्ष के मध्य विवाद हुआ। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। किन्नर मधु का आरोप है कि वो कादीपुर से अपने साथियों शगुन, अंकिता, सतीश आदि के साथ लौट रही थी। तभी कस्बे में पहले से घात लगाकर बैठे अंबेडकरनगर जनपद के दूसरे गुट के राहुल तिवारी, बबिता, मुस्कान, कामिनी, किरण, नतासा, पिंकी ने उन सबको गलियां दी।
यही नहीं इन दबंग किस्म के लोगों ने हाथापाई करते हुए लाठी डंडे भी चलाए। आरोप तो कपड़े फाड़ने तक के हैं। उसने बताया कि गुहार लगाया तो आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो कहीं जाकर जान बची। मौके पर पुलिस पहुंची। पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर मेडिकल कराया।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित मधु की तहरीर पर सभी नामजद के विरुद्ध मारपीट, एससीएसटी आदि गंभीर धाराओं में केस दर्जकर विवेचना की जा रही है। बता दें कि बीते नवंबर माह में भी यहां सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ था और बात थाने तक पहुंची थी।