उत्तर प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक जगत से विद्या का हुआ समझौता

-वैश्विक स्तर की उच्च शिक्षा का सपना अब विद्या से होगा :  डा हेनरी एब्दो  एवं श्री रेमंड अकिकी
-विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़ एवं अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के मध्य एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

मेरठ। नई शिक्षा नीति और वैश्विक उदारीकरण के युग में विद्या नॉलेज पार्क शैक्षिक जगत की नई यात्रा पर निकल पड़ा है। विद्या नॉलेज पार्क घर बैठे वैश्विक स्तर पर उदारवादी शिक्षा का सपना साकार करेगा। विद्यार्थी किफायती खर्चे में मनचाही अन्तर्राष्ट्रीय डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह संभव हुआ विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कम्पनी  विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़ एवं अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर होने से। मंगलवार को विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कम्पनी ;विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़द्ध और अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के प्रतिनिधियों के मध्य शैक्षिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। इस मौके पर अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के चेयरमैन डाण्हेनरी एब्दोए अध्यक्ष डाण्रेमंड अकीकीए एएफएन इंवेस्टमेंट की सीईओ एन्ड्रिया नसरालाए एएफएन इंवेस्टमेंट की निदेशक इरिना पिन्गोरिना के साथ  विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कम्पनी ;विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़द्ध के सीईओ श्री अमरदीप सिंह विद्या नॉलेज पार्क  के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन एवं प्रबंध निदेशक विशाल जैन के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुये अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के साथ समझौता किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं विद्यागान के साथ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत अष्ट विनायक व शॉल भेंट कर किया गया। इसके साथ ही विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़ के सीईओ अमरदीप सिंह ने इस शैक्षिक एमओयू के बारे में तथा अतिथियों का परिचय विस्तार से दिया। उन्होंने बताया कि विदेशों में जाकर भारी भरकम खर्च कर शिक्षा प्राप्त करने के सपने को साकार करने का समय चला गया। अब वैश्विक शिक्षा किफायती और घर बैठे मिल सकती है। 21वीं शताब्दी उदारवादी और वैश्विक शिक्षा का युग है। संयुक्त राष्ट्र ने भी इसे 2050 के एजेंडे में शामिल किया है। नई शिक्षा नीति.2020 ने भी इसे अंगीकार किया है। आज से विद्या नॉलेज पार्क इस नये परिवर्तन का हस्ताक्षर बन गया है। विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कम्पनी ;विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़द्ध के सीईओ अमरदीप सिंह एवं अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के अध्यक्ष डाण् रेमंड अकीकीए ने सी॰ई॰ओ॰ पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर विद्या ग्रूप के चेयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैनए प्रबन्ध निदेशकए डाण् हेनरी एब्दोए श्री विशाल कुमार जैनए श्री राजेश सेठीए सभी विभागाध्यक्षए एएफएन इंवेस्टमेंट की सीईओ एन्ड्रिया नसराला और एएफएन इंवेस्टमेंट की निदेशक इरिना पिन्गोरिना व अन्य अधिकारियों उपस्थित थे। इस मौके पर चेयरमैन डाण्हेनरी एब्दो ने आपसी सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिवर्तन मानव का नियम है। यह परिवर्तन विद्या से शुरू हुआ है। वैश्विक स्तर की उच्च शिक्षा का सपना अब विद्या से साकार होगा। वहीं अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप के अध्यक्ष डाण्रेमंड अकीकी ने कहा कि इस समझौते से विद्या नॉलेज पार्क एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान के रूप में दर्ज हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के लिये विदेशी शिक्षा सहज ही उपलब्ध हो गई है। वहीं संस्थान के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि विद्या ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम बनाया है। एमडी विशाल जैन ने कहा कि यह विद्या के लिये ऐतिहासिक व गौरव का क्षण है कि अब इसकी पहुंच पूरी दुनिया में हो गई है।  
पूरे कार्यक्रम का संयोजन विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की निदेशक ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीईओ अमरदीप सिंह एवं छात्रा नंदिनी सलूजा ने किया। कार्यक्रम में विद्या नॉलेज पार्क के सहालकार डा एन के सिन्हा विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाण्राजीव चेचीए क्रिएटिव टीचिंग कॉलेज की निदेशक डाण्अनिता कोटपाल  विद्या स्कूल ऑॅफ बिजनेस की निदेशक डा वसुधा शर्मा, बीबीए.बीसीए की डीन सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष फैकल्टी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Share
Published by
Santram Pandey

Recent Posts

यूक्रेन को उसके की शांति समझौता में नहीं बुलाया

एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…

2 days ago

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल कंपनियों के लिए भारत बना भरोसेमंद बाजार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…

4 days ago

भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पावरहाउस: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…

4 days ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…

4 days ago

KMC Cancer Hospital में कैंसर गोष्ठी आयोजित

KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…

6 days ago

Aaj Ka Rashifal: जानें क्या लिखा है आज के राशिफल में

Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…

6 days ago

This website uses cookies.