Village Kashipur Sultanpur में भ्रष्ट प्रधान के विरुद्ध होगी जांच

Village Kashipur Sultanpur में ग्राम प्रधान शहीदा बेगम के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत मामले में निलंबन की कार्यवाही होने के बाद जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने तकनीति जांच गठित की है। जाँच समिति अब स्थलीय निरीक्षण कर अपनी अंतिम जांच जिलाधिकारी को सौंपेगा।

आपको बता दें कि Village Kashipur Sultanpur के निवासी घनश्याम मिश्रा की लिखित शिकायत पर जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रेषित की थी जिस पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए निलंबन की कार्यवाही की थी। अब उसी मामले में तकनीकी जांच के क्रम में जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा एवं अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को मौके पर जाकर जाँच रिपोर्ट गुरुवार को प्रेषित करने का आदेश दिया है।

Village Kashipur Sultanpur ही नहीं दर्जनों गावों में भ्रष्टाचार

आपको बता दें कि करौंदीकला क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं जिनमें ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर जनता के हितों पर डाका डाल रहे हैं। पिछले दिनों इसी तरह भारी वर्षा के दौरान मनरेगा के मजदूरों की हाजिरी लगाना इसी कड़ी का हिस्सा है।

kashipur news1 copy

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Exit mobile version