समाजवादी पार्टी ने किसानों और आम जनता की समस्याओं को लेकर कादीपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा नेता और पूर्व विधायक भगेलू राम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर में उतरे और तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

किसानों की सबसे बड़ी समस्या – यूरिया खादयूरिया खाद की किल्लत कादीपुर में लगातार बढ़ रही है। – कालाबाजारी के कारण किसानों को महंगे दाम पर खाद खरीदना पड़ रहा है। – सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की मूल जरूरत पूरी नहीं कर पा रही है।

Fill in some text

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है, लेकिन आज सबसे ज्यादा परेशान है। महंगी खाद और बिजली कटौती ने उसकी हालत बिगाड़ दी है। समाजवादी पार्टी आंदोलन आगे भी किसानों की लड़ाई लड़ेगी।

3

बिजली और सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह फेल बिजली संकट सुलतानपुर अब किसानों की सबसे बड़ी चिंता है। – बार-बार बिजली कटने से निजी ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे। – नहरों की सफाई न होने और सरकारी नलकूप बंद होने से सिंचाई ठप हो चुकी है।

सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल

सपा प्रदर्शन सुलतानपुर में विधानसभा अध्यक्ष रंजीत यादव रंजू, राकेश रंजन, अनीस अहमद, अनिल यादव, धर्मेंद्र यादव, श्रीराम निषाद, शहाबुद्दीन हाशमी, प्रमोद यादव, संजय यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताया।

– यूरिया खाद की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगे। – किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराया जाए। – सभी सरकारी नलकूप चालू किए जाएं और नहरों की सफाई हो। – नियमित और पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें

सपा ने सरकार को घेरा

भागेलू राम समाजवादी पार्टी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल है। – किसानों, नौजवानों और आम जनता को राहत नहीं मिल रही। – उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन और बड़ा होगा।