What is special about 24th February? Know on 1 click
What is special about 24th February?: इस कालम में आपको रोजाना की तिथियों में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण मिलेगा।
आज भारत के पहले मुगल बादशाह बाबर (जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर) का 1483 जन्म हुआ था।
ईरान के नादिर शाह की हमलावर फौजों ने भारत के मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की फौज को 1739 करनाल की लड़ाई में हराया था।
नाजी नेताओं के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए वॉयस ऑफ अमेरिका ने जर्मन में अपना पहला प्रसारण किया था।
1948 : दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का जन्म हुआ था।
1961 में मद्रास की सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने का फैसला किया था।
1981 में आज ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी का बकिंघम पैलेस की ओर से औपचारिक ऐलान किया गया था।
आज ही के दिन 1983 असम में तीन सप्ताह की जातीय और राजनीतिक हिंसा में 1300 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
कनाडा ने पुरुषों की आइस हॉकी स्पर्धा में 50 वर्ष बाद 2002 में पहला स्वर्ण पदक जीता था। कनाडा को आइस हॉकी का जनक माना जाता है।
आज ही 2013 राउल कास्त्रो को दूसरे कार्यकाल के लिये क्यूबा का राष्ट्रपति चुना गया था।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी। साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
Acomplete Solution of your problem
Shivani Mangwani
Shivani Mangwani is working as content writer and anchor of eradioindia. She is two year experienced and working for digital journalism.