Jokes: अगर दिन की शुरुआत हंसने-मुस्कुराने से हो, तो पूरा दिन बढ़िया बीतता है। चुटकुले पढ़ने से न सिर्फ आपका मूड फ्रेश हो जाता है, बल्कि इससे मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त रहती है। ऐसे में अगर आप भी चुटकुले पढ़ने के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स…
बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में बंगाली बाबा को टिकट चेकर ने पकड़ लिया…और फिर…
टिकट चेकर- टिकट दिखाएं, बाबा?
बाबा- नहीं है।
टिकट चेकर- जाना किधर है?
बाबा- जहां मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है।
टिकट चेकर- चलिए, अब मैं आपको पहुंचा देता हूं
बाबा- कहां?
टिकट चेकर- जहां, बांसुरीवाले का जन्म हुआ है।
____________________________________________________________________________________
प्रोफेसर: अगर तुम्हें किसी को संतरा देना हो, तो क्या बोलोगे?
संता: ये संतरा तो…।
प्रोफेसर: नहीं… एक वकील की तरह बोलो…।
संता: मैं हेतराम पुत्र चेतराम निवासी शिकारपुरा, यू.पी. एतद् द्वारा, अपनी पूरी रुचि व होशो-हवास में और बिना किसी डर एवं दबाव में आए, इस फल, जो कि सन्तरा कहलाता है, और जिस पर मैं पूरा मालिकाना हक रखता हूं, को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहित आपको देता हूं और इसके साथ ही आपको इस बात का सम्पूर्ण व बिना शर्त अधिकार भी देता हूं कि आप इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है…। आप यह अधिकार भी रखेंगे कि आप किसी भी अन्य व्यक्ति को यह फल इसके छिलके, रस, गूदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते हैं। मैं घोषणा करता हूं, कि आज से पहले इस संतरे से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के वाद-विवाद, झगड़े की समस्त जिम्मेदारी मेरी है, और आज के बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस सन्तरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जाएगा…।
प्रोफेसर बेहोश..!!!
____________________________________________________________________________________
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं
पहली रोटी खुद खाती हूं और
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं
पंडित बेहोश!!
____________________________________________________________________________________
टीचर: तुम्हारे पापा कह रहे थे कि तुम
स्कूल से सीधा घर नहीं जाते?
लड़का: हर दिन सीधा जाने की कोशिश करता हूं,
पर सीधे जाते समय रास्ते मे ग्राउंड पड़ जाता है, उसी को पार करने में दो घंटे का समय लग जाता है।
____________________________________________________________________________________
प्रिंसिपल: ये गमला कैसे खराब हुआ?
स्टूडेंट: गणित वाले टीचर गमले से टकरा गये
तो गमला 50% खराब हो गया और
जब हिन्दी वाले टीचर टकरा गये तो
उसके प्राण प्राण पखेरू उड़ गये।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.