Site icon

महिला को 2 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगा

eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

गाजियाबाद। इंदिरापुरम की रहने वाली महिला को साइबर अपराधियों ने दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रख 12 लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता को कोरियर में ड्रग्स मिलने की बात बताई गई। उन्हें कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर बदमाशों ने वीडियो कॉल के जरिये दो घंटे तक अपनी निगरानी में रखा। जबकि महिला ने कोई कोरियर भेजा ही नहीं था। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।इंदिरापुरम निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च को उनके पास कोरियर कंपनी के नाम से फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि मुंबई से ताइवान भेजे जा रहे कोरियर में ड्रग्स पाए जाने पर उनका पैकेट कस्टम विभाग के पास है।

कुछ देर में मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के जरिये उन्हें दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। कानून का डर दिखाकर स्काइपे कॉल के जरिये उन्हें कैमरे के सामने से हटने नहीं दिया गया और उनसे खाता वेरिफाई कराने और आधार वेरिफाई कराने के नाम पर बैंक खाते की 98 प्रतिशत धनराशि ट्रांसफर करा ली।

Exit mobile version