मेरठ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पिछले सालों की भांति इस साल भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और कीड़ा भारती की ओर से साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह योग शिविर विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर 15 जून को शुरू होगा और 21 जून तक चलेगा। इसमें शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक योगाभ्यास कर सकेंगे। रविवार को विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अश्वनी त्यागी व अन्य ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि योग शिविर में स्वामी कर्मवीर महाराज योगाभ्यास कराएंगे। इसका शुभारंभ 15 जून को सुबह 5:00 बजे होगा। इस बार स्वामी कर्मवीर के मार्गदर्शन में गुरुकुल की योग प्रशिक्षक छात्राएं सभी को योगाभ्यास कराएंगी। स्वामी कर्मवीर सुबह योगाभ्यास कराने के बाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में भी शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक बैठेंगे और लोगों को उनकी समस्याओं का उपचार बताएंगे
इस बार के योगाभ्यास में विशेष बात यह होगी कि दो साल के कोरोना काल के दौरान लोगों को शारीरिक और मानसिक तरह तरह की परेशानियां देखने को मिली है। दो साल बाद हो रहे इस योगाभ्यास शिविर में स्वामी कर्मवीर सभी को उनकी परेशानियों से संबंधित इलाज बताएंगे। लोगों को इन तमाम परेशानियों को दूर करने के योगासनों सहित आयुर्वेदिक उपचार भी बताए जाएंगे।
योग शिविर का शुभारंभ 15 जून को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के साथ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री दिनेश खटीक सहित अन्य लोग करेंगे। विशेष आकर्षण में इस बार गुरुकुल की बालिकाओं द्वारा किए जाने वाले विशेष ध्यान एवं योगासन होंगे। प्रेस वार्ता में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, शिविर संयोजक अश्वनी गुप्ता, राजन स्वामी, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, जगत दौसा, डॉ संदीप त्यागी आदि उपस्थित रहे।