Yogesh Verma Hastinapur बने सपाई, अखिलेश ने काटा ‘माया’ का क्लेश

Yogesh Verma Hastinapur बने सपाई, अखिलेश ने काटा 'माया' का क्लेश

Yogesh Verma Hastinapur: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है,  हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा और मेरठ के महापौर सुनीता वर्मा ने आधा दर्जन पार्षदों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

खबरों के मुताबिक योगेश वर्मा (Yogesh Verma Hastinapur) के साथ 350 से अधिक समर्थकों ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान लखनऊ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया।

समाजवादी पार्टी के युवा नेता अतुल प्रधान ने योगेश वर्मा (Yogesh Verma Hastinapur) को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई, अतुल प्रधान ने बताया कि आने वाले चुनाव में गुर्जर दलित समीकरण के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद होगा। 

आपको बता दें कि पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर मेरठ के हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा और मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद लगभग 1 साल की चुप्पी साधे बैठे Yogesh Verma Hastinapur ने समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपनी उपस्थिति दिखा कर यह बता दिया कि वह कहीं से कमजोर नहीं है।

Yogesh Verma Hastinapur बने सपाई, अखिलेश ने काटा 'माया' का क्लेश
सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद योगेश वर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का चित्र भेट किया।

Yogesh Verma Hastinapur की वजह से बढ़ सकती है स्थानीय नेताओं की धड़कनें

योगेश वर्मा के समाजवादी पार्टी में ज्वाइन होने के बाद हस्तिनापुर से चुनावी ताल ठोकने को तैयार बैठे प्रभुदयाल वाल्मीकि को शायद अब चिंता सताने लगी होगी। देखना यह है कि आने वाले चुनाव में योगेश वर्मा को हस्तिनापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का  टिकट हासिल हो पाता है या फिर समाजवादी पार्टी के नेताओं की आंतरिक  विरोध के चलते योगेश वर्मा को किसी अन्य विधानसभा से टिकट दिया जाएगा।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Exit mobile version